रामपुर (जौनपुर)।
नगर पंचायत रामपुर में सोमवार को वर्षों से जमी अराजकता पर प्रशासन ने सख्त रुख अपनाते हुए अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत की। नगर के मुख्य बाजार क्षेत्र पुरानी बाजार में जैसे ही बुलडोजर चला, अफरा-तफरी का माहौल बन गया। सड़क के दोनों ओर अतिक्रमण कर बैठे दुकानदारों ने खुद ही अपने सामान समेटने शुरू कर दिए।
नगर प्रशासन और राजस्व विभाग की संयुक्त कार्रवाई में सड़क के दोनों किनारों से लगभग पाँच फीट तक का अतिक्रमण हटाया गया। लंबे समय से व्यापारी सड़क पर दुकानें सजाकर न केवल रास्ता संकरा कर रहे थे, बल्कि इससे बिजली, जल निकासी और अन्य बुनियादी सुविधाओं के संचालन में भी गंभीर बाधाएं उत्पन्न हो रही थीं।
नगर पंचायत अध्यक्ष द्वारा कई बार चेतावनी और बैठकों के बावजूद जब स्थिति जस की तस बनी रही, तब प्रशासन ने सख्ती दिखाने का निर्णय लिया। सोमवार को मड़ियाहूं तहसील से पहुँची राजस्व टीम, स्थानीय पुलिस बल और अधिशासी अधिकारी के नेतृत्व में अभियान की शुरुआत कठवतिया पड़ाव से की गई। कार्यवाही पुरानी बाजार तक चली, जहाँ कई अवैध टिनशेड, चबूतरे और स्थायी अतिक्रमण ढहा दिए गए।
कार्रवाई के दौरान कुछ व्यापारियों ने विरोध जताने की कोशिश की, लेकिन प्रशासन की तत्परता और संयमित कार्यशैली के आगे किसी की नहीं चली। देखते ही देखते विरोध शांत हुआ और अधिकांश दुकानदारों ने खुद ही अतिक्रमण हटाना शुरू कर दिया।
इस अभियान में अधिशासी अधिकारी कुंवर गौरव सिंह, राजस्व निरीक्षक राजेश सिंह, लेखपाल विपिन यादव, प्रभारी निरीक्षक देवानंद रजक, उपनिरीक्षक बाबूराम बिंद, वरिष्ठ लिपिक मनीष मिश्रा, समेत कई अन्य प्रशासनिक और पुलिसकर्मी मौजूद रहे।
नगर पंचायत का यह प्रयास सड़क चौड़ीकरण और सुव्यवस्थित नगर नियोजन की दिशा में एक ठोस कदम माना जा रहा है। स्थानीय जनता ने इस कार्रवाई का स्वागत किया है और उम्मीद जताई है कि आगे भी ऐसी कार्यवाहियां नियमित रूप से होती रहेंगी।