जौनपुर/बलिया
“मेहनत अगर ईमानदार हो, तो वर्दी से विद्या तक का सफर भी मुमकिन है।” इस कथन को सच कर दिखाया है बलिया जनपद के नरही थाना क्षेत्र में तैनात महिला आरक्षी भारती यादव ने। वर्ष 2021 बैच की सिपाही भारती अब “वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर” में असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर नियुक्त हो गई हैं।
गौरतलब है कि भारती यादव पुलिस सेवा में रहते हुए भी अपने शिक्षण और शैक्षणिक लक्ष्यों को लेकर सतत संघर्ष करती रहीं। ड्यूटी के साथ-साथ उन्होंने उच्च शिक्षा की तैयारियों में कभी कमी नहीं आने दी। उनकी इस अद्वितीय उपलब्धि पर आज बलिया के पुलिस अधीक्षक ने उन्हें कार्यालय बुलाकर ससम्मान बधाई दी, और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
एसपी ने कहा, “भारती यादव की यह सफलता न केवल बलिया पुलिस बल के लिए गर्व का विषय है, बल्कि यह उन सभी युवा महिला-पुरुषों के लिए प्रेरणा है, जो कठिन परिस्थितियों में भी अपने सपनों को साकार करना चाहते हैं।”
भारती की कहानी यह साबित करती है कि ड्यूटी की वर्दी हो या क्लासरूम की कुर्सी-सच्ची लगन, अनुशासन और समर्पण के बल पर हर मुकाम पाया जा सकता है।
यह सिर्फ एक चयन नहीं, एक प्रेरणा है।