नौवीं कक्षा के छात्र का शव संदिग्ध हालत में मिला, हत्या की आशंका से गांव में फैला मातम

Share

परिजन बोले “हमारे बेटे को मार डाला गया”, पुलिस बोली “पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद खुलेगा राज”

जौनपुर/मछलीशहर। जिले के मछलीशहर कोतवाली अंतर्गत छांछो गांव सोमवार सुबह एक खौफनाक हादसे से सिहर उठा। गांव के एक पेट्रोल पंप के पीछे 14 वर्षीय छात्र अभिनव शुक्ला उर्फ अभि का शव संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला। मृतक स्थानीय निवासी दिलीप शुक्ला का बेटा था और कक्षा नौवीं में पढ़ता था। अभिनव रविवार शाम से ही घर से लापता था।

सुबह जैसे ही ग्रामीणों ने पंधारी यादव की पेट्रोल टंकी के पीछे शव देखा, पूरे गांव में सनसनी फैल गई। तत्काल मछलीशहर पुलिस को सूचना दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की तफ्तीश शुरू कर दी गई है।

घटना के बाद मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। दादा रमेश शुक्ला ने हत्या की आशंका जताते हुए कहा, “यह हादसा नहीं, सुनियोजित हत्या है। कोई हमारे अभि को मार कर फेंक गया है।” उन्होंने मामले की निष्पक्ष व उच्चस्तरीय जांच की मांग की है।

पुलिस अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के असली कारणों का खुलासा हो पाएगा। लेकिन हर एंगल से जांच की जा रही है दोस्त, मोबाइल कॉल डिटेल, आखिरी लोकेशन, सीसीटीवी फुटेज सब खंगाले जा रहे हैं।

इस हृदय विदारक घटना से पूरे छांछो गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। हर कोई स्तब्ध है कि आखिर एक होनहार छात्र की जिंदगी यूं कैसे खत्म हो गई। गांव के लोगों ने भी घटना की गहराई से जांच कर दोषियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने की मांग की है।

यह सवाल बना हुआ है क्या यह हादसा था, या किसी की साजिश?

मासूम अभि की मौत के पीछे की सच्चाई जानने के लिए अब सबकी निगाहें पुलिस जांच पर टिकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!