जौनपुर। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जौनपुर का एक प्रतिनिधि मंडल जिलाध्यक्ष विवेक सिंह के नेतृत्व में प्रतिबंधित चाइनीस मांझा की बिक्री को पूर्णतया प्रतिबंधित करने के लिए नगर मजिस्ट्रेट इंद्रनंदन सिंह से मिलकर उनको एक पत्रक सौंपा गया। संगठन के मुखिया विवेक सिंह ने कहा कि जैसा कि हम सभी जानते हैं कि चाइनीस मांझा पूरे देश में प्रतिबंधित है के बावजूद जौनपुर शहर एवं ग्रामीण क्षेत्रों में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है। जानलेवा चाइनीज़ मांझा से आए दिन जनपद वासी रास्ते में आते-जाते भयानक रूप से घायल होकर गिर जा रहे हैं। जैसा कि कुछ माह पूर्व भारतीय उद्योग व्यापार मंडल ने बड़े पतंग व्यवसाईयों को लेकर प्रशासन के साथ बैठक करके संकल्प लिया कि अब ना तो चाइनीस मांझा बचेंगे और ना ही बिकने देंगे। लेकिन कुछ दिनों से कुछ नए लोग बनारस और कानपुर जैसे शहरों से प्रतिबंधित चाइनीस मांझा लाकर चोरी छुपे बेच रहे हैं। अब आने वाले माह में पतंग का सीजन शुरू हो रहा है मकर संक्रांति इसका प्रमुख त्यौहार होता है। इस दौरान बहुत से लोग धन के लोभ में इसको बेचने का काम करेंगे।
भारतीय उद्योग व्यापार मंडल जिला प्रशासन से मांग करता है कि आम जनमानस की जान माल की सुरक्षा के दृष्टिगत रखते हुए घातक और जानलेवा चाइनीज़ मांझा की बिक्री को पूरे जनपद में प्रतिबंधित करने का कष्ट करें, जिससे कि पूरे जनपद में अप्रिय प्राण घातक दुर्घटना पर विराम लग सके। इसी क्रम में सिटी मजिस्ट्रेट इंद्र नंदन सिंह ने ज्ञापन लेते हुए व्यापारियों को अशवस्त करते हुए कहा कि हम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर इस पर कार्रवाई सुनिश्चित करेंगे। जो भी लोग इस तरह का अवैध कार्य कर रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराते हुए कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इस मौके पर संगठन के जिला उपाध्यक्ष विमल सिंह, प्रदीप सिंह रिंकू, जिला कोषाध्यक्ष मो.दानिश, जिला युवा इकाई के अध्यक्ष अजय गुप्ता, महामंत्री अमिताश गुप्ता, नगर युवा इकाई के अध्यक्ष अमित जायसवाल महामंत्री योगेश साहू, नगर संगठन मंत्री अजीत सोनकर, निर्भय चंद्र केडिया, राकेश जायसवाल, रूपेश कुमार, मो.आकिब सलीम मंसूरी, मोना इश्तेयाक गुलाब पतंग वाले,
अमीरुल्लाहल, तारिक बब्लू सहित दर्जनों व्यापारी उपस्थित रहे।