समाजसेवी मनीष सिंह द्वारा महादेव मंदिर पर कांवरियों के लिए भव्य भंडारे व जलपान का किया गया आयोजन

Share

शाहगंज के नई आबादी स्थित महादेव मंदिर में लगा शिव भक्तों का ताता,
22 वर्षों से शिव भक्तों के लिए हो रहा है भव्य आयोजन,
पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल

शाहगंज जौनपुरl शाहगंज क्षेत्र से भुवनेश्वर धाम तक देर रात से शिव भक्तों का सैलाब उमड़ा है तो हर हर महादेव के जयकारों के साथ गंगाजल लेकर निकले कावड़ियों के जत्थों में इस बार पिछले सप्ताह की तुलना में भारी उत्साह और संख्या देखने को मिली lकावर मार्ग पर सुरक्षा के व्यापक इंतजाम किए गए थे जिसे शिव भक्तों ने योगी सरकार की सराहना की lशाहगंज नगर स्थित खुटहन तिराहा नई आबादी स्थित महादेव मंदिर पर समाजसेवी मनीष सिंह द्वारा कांवरियों के लिए भव्य भंडारा व जलपान की बढ़िया व्यवस्था की गई वही बच्चु लाला श्रीवास्तव ने बाताया की यह भंडारा 22 वर्षों से लगातार चल रहा है lसमाजसेवी मनीष सिंह द्वारा भंडारे की व्यवस्था की गई है जो की सराहनिय हैंl वहीं हजारों की संख्या में कांवरिया भाइयों ने भंडारा मैं भोजन व जलपान का आनंद उठाएंl समाजसेवी मनीष सिंह ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमने कांवरिया भाइयों के लिए यह व्यवस्था किया है lताकि वह इसका प्रसाद ग्रहण कर पुण्य के भागी बने और महादेव की कृपा हमारे ऊपर हमेशा बनी रहे ताकि हम हमेशा भक्तों की सेवा करते रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!