चार महीने से अधिक बीत जाने के बाद भी पुजारी हत्याकांड का नहीं हुआ खुलासा

Share

लगभग 20 साल से हनुमान मंदिर के पुजारी थे सीताराम

इसी हनुमान मंदिर पर दो साधुओं की पहले भी हो चुकी है हत्या

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। जिले के सुरियावां में 52 बीघा तालाब स्थित हनुमान मंदिर में पिछले 4 महीने से पूजा पाठ बंद चल रहा है। 29 सितंबर की रात को हनुमान मंदिर के पुजारी सीताराम की गला रेत कर हत्या कर दी गई थी। हत्यारों ने मंदिर की दान पेटी और घंटा भी चुरा लिया था, पर इस जघन्य अपराध में पुलिस की लापरवाही के चलते प्रभारी इंस्पेक्टर समेत एक दरोगा और दो पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया था। घटना के बाद से दो थाना प्रभारी बदले जा चुके हैं। लेकिन अपराधियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। पुलिस ने दर्जनों संदिग्धों से पूछताछ की है लेकिन कोई सफलता अभी तक हाथ नहीं लग पाई है। 20 साल से हनुमान मंदिर के पुजारी सीताराम पूजा पाठ कर रहे थे। उन्होंने मंदिर परिसर में नशेड़ियों और असामाजिक तत्वों के उपद्रव के बारे में स्थानीय थाना में लिखित शिकायत भी की थी लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की गई। क्षेत्र के लोगों में पुलिस की कार्यप्रणाली को लेकर रोष है। उल्लेखनीय है कि लगभग 25 वर्ष पहले भी इसी क्षेत्र में और इसी हनुमान मंदिर पर इसी तरह दो साधुओं की हत्या हुई थी। जिसका आज तक खुलासा नहीं हो पाया स्थानीय लोगों का कहना है कि मंदिर में पूजा पाठ बंद होने से धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!