जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के परसथ गांव में गाय चराने को लेकर हुई कहासुनी के बाद एक युवक पर हुए जानलेवा हमले में घायल युवक आकाश कुमार (उम्र 19 वर्ष) की इलाज के दौरान रविवार दोपहर मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने युवक के शव को कोतवाली के सामने लाकर प्रदर्शन करने की कोशिश की, जिससे इलाके में अफरा-तफरी और जाम जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई।
क्या है पूरा मामला
13 जुलाई को परसथ गांव की अनुसूचित बस्ती में गाय चराने के विवाद को लेकर आकाश कुमार पुत्र कमलेश पर मोनू पुत्र राजेश, राजेश पुत्र स्व. रामचंदर और सूरज उर्फ ननकू पुत्र रामचंदर ने मारपीट कर दी थी। इस दौरान आकाश के सिर में गंभीर चोट आई थी। पहले उसका इलाज मड़ियाहूं सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में हुआ, जहां से उसे हालत बिगड़ने पर जौनपुर के एक प्राइवेट अस्पताल में रेफर कर दिया गया।
इलाज के दौरान तबीयत और बिगड़ने पर परिजन आकाश को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे, लेकिन रविवार 20 जुलाई को दोपहर के समय उसकी मौत हो गई।
कोतवाली के बाहर प्रदर्शन की कोशिश
मौत की खबर मिलते ही गुस्साए परिजन शव को लेकर मड़ियाहूं कोतवाली पहुंचे और सड़क पर शव रखकर प्रदर्शन करना चाहा। लेकिन पुलिस ने समय रहते शव को वैन से नीचे नहीं उतरने दिया। इससे कुछ देर तक अफरा-तफरी का माहौल बन गया और सड़क पर जाम जैसी स्थिति हो गई। पुलिस की समझदारी और बातचीत के बाद स्थिति को नियंत्रित किया गया।
कानूनी कार्रवाई और गिरफ्तारी
मृतक के चाचा दिवेश कुमार की तहरीर पर पहले ही 13 जुलाई को तीन नामजद आरोपियों के खिलाफ गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा चुका था। पुलिस ने आरोपियों में से मोनू गौतम और सूरज गौतम को गिरफ्तार कर लिया है। तीसरा आरोपी राजेश गौतम अभी फरार है, जिसकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है।
मौके पर क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं गिरेंद्र सिंह सहित कई थानों की पुलिस फोर्स तैनात रही।