जौनपुर।
जिला महिला चिकित्सालय, जौनपुर में महिला सुरक्षा और दलाल निषेध को लेकर भूतपूर्व सैनिक सुरक्षा गार्डों हेतु एक विशेष संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ. एम.के. गुप्ता ने की।
इस दौरान गार्डों को निर्देशित किया गया कि वे अस्पताल परिसर में महिला मरीजों और महिला स्वास्थ्यकर्मियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दें। डॉ. गुप्ता ने यह भी स्पष्ट किया कि अस्पताल परिसर में सक्रिय दलालों की गतिविधियों को पूरी तरह से प्रतिबंधित किया जाएगा और ऐसे व्यक्तियों पर सख्त निगरानी रखी जाएगी।
कार्यशाला में मैट्रन श्रीमती शांति दुबे, मैनेजर डॉ. आशीष, ज्योति सिंह तथा सलाहकार डॉ. सीमा सिंह मौजूद रहीं। डॉ. सीमा सिंह ने गार्डों को सुरक्षा संबंधी विभिन्न पहलुओं, जैसे संदिग्ध गतिविधियों की पहचान, आपातकालीन स्थिति में प्रतिक्रिया और महिला सुरक्षा के व्यवहारिक उपायों के बारे में विस्तृत जानकारी दी।
साथ ही अस्पताल परिसर में अनावश्यक फोटोग्राफी को रोकने के निर्देश भी दिए गए, जिससे मरीजों की निजता और सम्मान की रक्षा सुनिश्चित की जा सके। यह कार्यशाला अस्पताल प्रबंधन की महिला सशक्तिकरण, सुरक्षा और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल मानी जा रही है।