जौनपुर जिले के करंजाकला ब्लॉक के अंतर्गत खरौना गांव में एक हफ्ते पहले बाबर की मशीन के पास एक नीलगाय की मौत हो गई थी। मृत जानवर को हटाने के लिए ग्रामीणों ने कई बार ग्राम प्रधान रेखा चौहान को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।
ग्रामीणों का कहना है कि मृत पशु से उठ रही तीव्र दुर्गंध के कारण आस-पास के लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बच्चों और बुजुर्गों के स्वास्थ्य पर इसका बुरा असर पड़ने की आशंका जताई जा रही है। इसके बावजूद जिम्मेदार अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों द्वारा इस मामले को नजरअंदाज किया जा रहा है।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस मामले में त्वरित हस्तक्षेप की मांग की है ताकि जल्द से जल्द सफाई कार्य करवा कर स्वास्थ्य संबंधी खतरे को टाला जा सके।