टीबी मरीजों के लिए पोषण और जागरूकता का समर्पण:

Share

ठाकुरबाड़ी महिला विकास समिति का अनुकरणीय प्रयास
सिंगरामऊ (जौनपुर)।
ठाकुरबाड़ी महिला विकास कल्याण समिति द्वारा शनिवार को अपने मुख्यालय गौरीशंकर मंदिर, सिंगरामऊ में टीबी मरीजों के लिए पोषाहार वितरण एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर 121 उपचाराधीन मरीजों को पोषण पोटली प्रदान की गई। इनमें फरवरी में गोद लिए गए 53 मरीजों को छठी बार और अप्रैल में गोद लिए गए 68 मरीजों को चौथी बार पोषाहार दिया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह, कोषाध्यक्ष शीला दुबे, तथा सिंगरामऊ पीएचसी प्रभारी डॉ. अभिषेक वर्मा ने संयुक्त रूप से किया।

डॉ. वर्मा ने टीबी के लक्षण, बचाव एवं इलाज पर जानकारी देते हुए बताया कि मरीजों को बदलते मौसम में अतिरिक्त सावधानी की आवश्यकता है। वहीं, जिला कार्यक्रम समन्वयक सलील यादव ने बताया कि सरकार का उद्देश्य टीबी मुक्त ग्राम पंचायत बनाना है, जिसमें पोषण, इलाज, फैमिली केयर और अस्पताल की सुविधाएं शामिल हैं।

संस्था प्रमुख डॉ. अंजु सिंह ने बताया कि समिति द्वारा प्रधानमंत्री टीबी मुक्त भारत अभियान के अंतर्गत मरीजों को लगातार पोषण सहायता और जागरूकता दी जा रही है। उन्होंने सभी मरीजों को शुभकामनाएं दी और समाज के हर वर्ग से इस प्रयास में सहयोग की अपील की।

कार्यक्रम में सरस्वती वंदना व स्वागत गीत कंचन द्वारा प्रस्तुत किया गया जबकि मंच संचालन सौम्या सिंह ने किया।
इस अवसर पर एसटीएस तरुण कुमार, रागिनी जायसवाल, लालमनि मिश्रा, मंजू सिंह, नेहा सिंह, राजेश दुबे, सद्दाम हुसैन, सत्यजीत मौर्य, शकुंतला देवी, जबीं अख्तर सहित सभी गोद लिए गए टीबी मरीज उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!