गाज़ीपुर। मुहम्मदाबाद (सुरतापुर) स्थानीय तहसील क्षेत्र के सुरतापुर गांव में शुक्रवार को एक तेज रफ्तार डीसीएम वाहन ने सड़क पार कर रहीं नौ बकरियों को रौंद डाला, जिससे सभी बकरियों की मौके पर ही मौत हो गई। यह दर्दनाक हादसा बक्सर-भरौली मेन रोड पर उस समय हुआ जब ग्राम निवासी शिव वचन यादव की बकरियां रोज़ाना की तरह सड़क पार कर रही थीं।
हादसे के बाद मौके पर ग्रामीणों की भारी भीड़ इकट्ठा हो गई। लोगों में भारी रोष देखा गया। घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई, लेकिन चालक वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।
ग्रामीणों ने आस-पास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने का प्रयास किया, लेकिन गाड़ी का नंबर स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ सका। स्थानीय लोगों का कहना है कि इस मार्ग पर तेज रफ्तार वाहनों का चलना आम बात हो गई है। आए दिन छोटे-बड़े हादसे होते रहते हैं, लेकिन प्रशासन की ओर से कोई सख्ती नहीं दिखाई जा रही।
अब तक नहीं दी गई तहरीर
समाचार लिखे जाने तक पशु स्वामी द्वारा थाने में कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई थी। वहीं ग्रामीणों ने प्रशासन से इस मार्ग पर गति नियंत्रक (स्पीड ब्रेकर) लगाने और ट्रैफिक निगरानी के लिए कार्रवाई की मांग की है।