महाकुम्भ से घर लौट रहे श्रद्धालुओं की कार और बस की टक्कर, तीन की मौत

Share

सतहरिया के निकट हुई घटना में दो महिलाओं समेत तीन की मौत, दो महिलाओ समेत तीन लोग जिला अस्पताल रेफर

जौनपुर। मुंगराबादशाहपुर स्थानीय थाना क्षेत्र के रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के निकट गुरुवार को तड़के साढ़े चार बजे प्रयागराज के संगम तट से स्नान करके वापस घर जाते समय एक बैगनआर कार की प्रयागराज जा रही रोडवेज बस से हुयी आमने-सामने की जोरदार टक्कर में जहां कार सवार महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मृत्यु मौत हो गयी वही कार में सवार तीन लोग गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल सभी घायलों को इलाज के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में भर्ती कराया जहाँ चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक देख तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करते हुए अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया है। बताते हैं कि महराजगंज जिले के थाना समदेऊआ के धनहानायक निवासी 45 वर्षीय संजय सिंह पुत्र रामधवन सिंह व 43 वर्षीय संजय सिंह की पत्नी विद्यावती सिंह गोरखपुर जिले के खोरावर गांव निवासी 40 वर्षीय बिन्दु सिंह पत्नी राजकुमार सिंह, गोरखपुर जिले के झगहा गांव निवासी 50 वर्षीय विमला देवी पत्नी सुभाष सिंह, महराजगंज जिले के समदेऊआ थाना क्षेत्र के धनहानायक गांव निवासी 52 वर्षीय महेश तिवारी पुत्र स्व 0 बच्चा तिवारी व महेश तिवारी की 47 वर्षीय पत्नी किरन देवी तिवारी एक वैगनआर कार से प्रयागराज के संगम तट पर लगे महाकुम्भ मेले से आमवस्या का स्नान कर वापस अपने घर लौट रहे थे जैसे ही इनकी कार रायबरेली-जौनपुर हाईवे पर सतहरिया पुलिस चौकी के निकट पहुंची सामने से तेज रफ्तार आ रही एक रोडवेज की बस का चालक अपना नियंत्रण खो बैठा और कार में सामने से जोरदार टक्कर हो गयी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जहां कार के परखच्चे उड़ गए। घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची चौकी पुलिस ने आस-पास के लोगो की मदद से कार में फसे स्नानार्थियों को बाहर निकवाया जिसमें संजय सिंह, बिन्दु सिंह व बिमला देवी की जहां मौके पर ही मौत हो गयी और महेश तिवारी, विद्यावती सिंह व किरन देवी तिवारी गम्भीर रूप से घायल हो गयी। घटनास्थल पर मौजूद सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र ने सभी घायलों को इलाज के लिए 108 एम्बुलेन्स से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सतहरिया में भर्ती कराया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद घायलों की हालत नाजुक देख चिकित्सको ने तीनों घायलों को बेहतर उपचार के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया और पुलिस सभी तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही करने के पश्चात अन्त्य परीक्षण के लिए भेज दिया। इस सम्बन्ध में सतहरिया पुलिस चौकी प्रभारी गंगा सागर मिश्र ने बताया कि दोनो गाड़ियां पुलिस के कब्जे में है लेकिन रोडवेज बस का चालक मौके से फरार हो गया। सभी मृतक और घायलों के परिजनों को उनके घर मोबाइल फोन के जरिए सूचना दे दी गयी है। प्रयागराज जा रही रोडवेज बस में कोई सवारी नही थी जिससे और बड़ा हादसा होने से बच गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!