चौकियां कुंड में नहाने गया युवक डूबा, दर्दनाक मौत; सीसीटीवी में कैद हुई घटना

Share

जौनपुर। चौकियां धाम स्थित पवित्र तालाब में मंगलवार सुबह एक युवक की डूबने से दर्दनाक मौत हो गई। हादसा उस वक्त हुआ जब युवक सुरक्षा रेलिंग पार कर गहरे पानी में चला गया और तैरना न आने के कारण डूब गया।

जानकारी के अनुसार, सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के जमालपुर गांव निवासी विजयी मौर्य का 20 वर्षीय पुत्र शिवम मौर्य अपने दोस्तों राम सागर मौर्य और राजन मौर्य के साथ सुबह करीब 6 बजे चौकियां धाम दर्शन को पहुंचा था। मंदिर परिसर में स्थित तालाब के पास पहुंचने के बाद शिवम नहाने की इच्छा से सीढ़ियों से नीचे उतर गया, जबकि उसके दोनों साथी बाहर बैठे रहे।

शिवम ने पहले कपड़े उतारे और फिर सुरक्षा रेलिंग पार कर गहरे पानी में उतर गया। दुर्भाग्यवश, वह तैरना नहीं जानता था और देखते ही देखते गहराई में समा गया।

तालाब परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह पूरा घटनाक्रम कैद हुआ है। युवक के डूबते देख उसके साथियों ने शोर मचाया और स्थानीय लोगों से मदद की गुहार लगाई। कई युवकों ने तालाब में खोजबीन की, लेकिन सफलता नहीं मिली।

सूचना मिलने पर डायल 112, पुलिस और फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। फायरकर्मियों ने रस्सी और कटिया की मदद से शव को तालाब से बाहर निकाला।

स्थानीय पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। जैसे ही हादसे की सूचना मृतक के परिवार को मिली, परिजन बदहवासी की हालत में घटनास्थल पर पहुंचे।

यह हादसा एक बार फिर दर्शाता है कि धार्मिक स्थलों या सार्वजनिक जल स्रोतों के पास सुरक्षा के सभी मानकों का पालन किया जाना अत्यंत जरूरी है। प्रशासन से मांग की जा रही है कि ऐसे स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था को और भी पुख्ता किया जाए ताकि भविष्य में इस तरह की घटनाएं दोहराई न जाएं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!