गंदगी से बजबजा रही हैं तहसील केराकत की नाली, जिम्मेदार है मौन

Share

दुकानदार समेत राहगीरों को आने व जाने में कठिनाइयों का करना पड़ता है सामना

पूर्वांचल लाईफ “अरविंद यादव”

जौनपुर। केराकत स्थानीय विकास खण्ड से महज पांच सौ मीटर की दूर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से चंद कदम दूर व स्टेट बैंक ऑफ इंडिया से सटी नाली की साफ-सफाई न होने से दुकानदार व राहगीरों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। सफाई व्यवस्था यह है कि नाली का गंदा पानी दुकान के समीप में बह रहा है। इस कारण दुकानदारों को कई परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसके अलावा दुकानदारों को संक्रामक बीमारियों के फैलने का भी भय लगातार सता रहा है। उक्त नाली ग्राम सभा सरायबीरू में स्थित है जिसकी नियमित साफ-सफाई नहीं होने के कारण नाली गंदगी से पूरी तरह जाम होकर बजबजा रही है। इन दिनों स्थिति यह है कि नाली का गंदा पानी ओवरफ्लो होकर दुकानों के समीप में बह रहा है। नाली में जगह-जगह एकत्र गंदे पानी व कीचड़ से उठ रही दुर्गंध के कारण दुकानदारों का जीना मुश्किल हो गया है।स्थिति यह है कि गंदगी के कारण मच्छर भी पनप रहे हैं जिसके कारण स्थिति और भी नरकीय हो गई है। साथ ही नाली में जमे गंदे पानी से होकर आवागमन करने में सबसे अधिक परेशानी महिलाओं, बच्चों व बुजुर्गों को हो रही है। कई बार तो लोग गिरते गिरते बच जाते हैं। दुकानदार का कहना है कि खण्ड विकास अधिकारी से मिलकर मौखिक इस मामले से अवगत कराया गया है। बहरहाल बजबजा रही नाली पर कब जिम्मेदार अधिकारी/कर्मचारी का ध्यान आकृष्ट होता है। डॉ ज्ञानप्रकाश सिंह ने बताया कि नाली की सफाई व्यवस्था बदहाल हो गया है। जबकि इसी मार्ग से ब्लॉक पर जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी आते जाते है लेकिन आज तक इस ओर किसी का ध्यान आकृष्ट नहीं हो सका जो विचारकारीन योग्य बात है जल्द ही जिम्मेदार अधिकारी बजबजा रहे नाली पर ध्यान आकृष्ट नहीं हुआ तो दुकान बंद करने को मजबूर होंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!