पूर्वांचल लाइफ पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज श्रीरामपुर वार्ड में स्वास्थ्य विभाग द्वारा मंगलवार को आयुष्मान भारत योजना के तहत एक विशेष शिविर का आयोजन किया गया। सभासद सिकंदर साहू के सहयोग से उनके प्रतिष्ठान पर आयोजित इस शिविर में स्थानीय निवासियों के आयुष्मान कार्ड बनाए गए।
शिविर में आयुष्मान मित्र प्रवीण कुमार और उनकी टीम ने पंजीकरण और कार्ड वितरण का कार्य संपन्न किया। अब तक वार्ड में 100 से अधिक पात्र नागरिकों के आयुष्मान कार्ड बनाए जा चुके हैं। आयुष्मान मित्र ने बताया कि इस योजना का उद्देश्य हर पात्र व्यक्ति को स्वास्थ्य लाभ प्रदान करना है। उन्होंने आगे कहा कि यह अभियान नगर के अन्य वार्डों में भी जारी रहेगा ताकि योजना का लाभ सभी तक पहुंच सके।
70 वर्ष से ऊपर के नागरिकों को विशेष लाभ
शिविर में वरिष्ठ नागरिकों के लिए विशेष प्रावधान किए गए। 70 वर्ष से अधिक आयु के नागरिकों को ₹5 लाख तक के नगद रहित उपचार, पूर्ववर्ती बीमारियों का कवर, और अस्पताल में भर्ती की सुविधा का लाभ दिया गया। पंजीकरण के लिए आधार कार्ड और राशन कार्ड पर्याप्त दस्तावेज रहे।
सभासद सिकंदर साहू ने इस मौके पर कहा, “हमारा प्रयास है कि वार्ड का हर पात्र नागरिक आयुष्मान भारत योजना का लाभ उठाए। यदि किसी कारणवश कोई छूट गया है तो वह मुझसे या स्वास्थ्य विभाग से संपर्क कर सकता है। उसे योजना से जोड़कर कार्ड उपलब्ध कराया जाएगा।”
जनता की सराहना
क्षेत्रवासियों ने सभासद और स्वास्थ्य विभाग के प्रयासों की प्रशंसा करते हुए इसे जनकल्याण के लिए एक महत्वपूर्ण पहल बताया। नागरिकों का कहना था कि इस प्रकार के शिविर से स्वास्थ्य सेवाएं आसान और सुलभ बनती हैं।
श्रीरामपुर वार्ड में हुआ यह प्रयास अन्य वार्डों के लिए भी प्रेरणादायक बन रहा है, जिससे आयुष्मान भारत योजना के लाभ हर घर तक पहुंच सकें।