मुहम्मदाबाद में स्वामी सहजानंद और मंगला राय की पुण्यतिथि पर ऐतिहासिक कार्यक्रम

Share

गाजीपुर।
ब्रह्मर्षि वेलफेयर एसोसिएशन के राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय “महादेव” ने घोषणा की है कि 26 जून को मुहम्मदाबाद में आयोजित स्वामी सहजानंद सरस्वती और मंगला राय पहलवान की पुण्यतिथि का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। यह आयोजन श्रद्धांजलि सभा, भूमिहार ब्राह्मण सम्मान समारोह, और एक विशाल सम्मेलन के रूप में मनाया जाएगा।

जनसंपर्क अभियान जोर-शोर से जारी

कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए जिला स्तर पर व्यापक जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है। प्रदेश महामंत्री रासबिहारी राय के नेतृत्व में राष्ट्रीय कार्यकारिणी, जिला पदाधिकारी, और कार्यकर्ताओं ने गाँव-गाँव भ्रमण कर कार्यक्रम में भाग लेने का निमंत्रण दिया।
इस अभियान में राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय, जिला महामंत्री प्रमोद राय, निखिल राय, और राकेश रंजन राय जैसे प्रमुख नाम शामिल रहे।

गाँव-गाँव पहुंची टीम

गाजीपुर से शुरू हुआ यह अभियान बरवां, धुर्वाजुन, टंडवा, सवास, हंसराजपुर, पारा, और सिखड़ी जैसे गाँवों में सक्रिय रहा।
इसी तरह जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय के नेतृत्व में एक अन्य टीम ने सुहवल, डुहिया, गडुआ, मकसूदपुर, भागीरथपुर, मलसा, देवा बैरनपुर, खानपुरा, देवरिया, मतसा, सैदाबाद, लहुवार, पचोखर, टीशौरा, और बेटाबर जैसे गाँवों का दौरा किया। अभियान सोनहरिया गाँव में संपन्न हुआ।

स्वामी सहजानंद: एक महान विभूति

स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, शिक्षाविद्, समाज सुधारक, और अखिल भारतीय किसान सभा के संस्थापक स्वामी सहजानंद सरस्वती का जन्म 1889 में गाजीपुर जिले के देवा गाँव में भूमिहार ब्राह्मण परिवार में हुआ था। उन्होंने वेदांत, मीमांसा और दर्शन का गहन अध्ययन किया और जीवनभर किसानों और खेतिहर मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष किया।
उनके योगदान को नेताजी सुभाष चंद्र बोस सहित कई नेताओं ने सराहा। उनकी रचनाएँ, जैसे किसान आंदोलन और ब्रह्मर्षि वंश विस्तार, आज भी प्रेरणा का स्रोत हैं।

कार्यक्रम का उद्देश्य

26 जून को स्वामी सहजानंद सरस्वती और मंगला राय पहलवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि सभा आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम में फूल, शब्दांजलि, और उनके कार्यों का स्मरण करते हुए श्रद्धांजलि अर्पित की जाएगी। आयोजन स्थल श्री विशारद कोल्ड स्टोर, मुहम्मदाबाद में शाम 3 बजे से शुरू होगा।

समर्पण और उत्साह

राष्ट्रीय प्रवक्ता त्रिलोकी नाथ राय ने बताया कि लोगों का रुझान अत्यंत उत्साहजनक है। जनसंपर्क के दौरान सैकड़ों लोग कार्यक्रम में भाग लेने का संकल्प ले चुके हैं।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष प्रफुल्ल चंद्र राय ने कहा, “स्वामी जी के विचार और आदर्श आज भी हमें प्रेरणा देते हैं। यह आयोजन उनकी स्मृति को श्रद्धांजलि देने का एक प्रयास है।”

अपील

समाज के सभी वर्गों से आग्रह किया गया है कि वे इस महान विभूति को श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए समय निकालकर कार्यक्रम में सहभागी बनें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!