आजमगढ़, बिंद्राबाजार।
गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो में शनिवार शाम करीब 5 बजे ग्रामीणों ने महेंद्र वकील के ट्यूबवेल के पास एक शव देखा, जिससे क्षेत्र में हड़कंप मच गया। घटना की जानकारी मिलते ही गंभीरपुर पुलिस मौके पर पहुंची और शव की पहचान साहिल (16 वर्ष) पुत्र सतिराम, निवासी गंभीरपुर, के रूप में की।
लापता था साहिल
जानकारी के अनुसार, साहिल शुक्रवार शाम से ही लापता था। परिजनों ने उसकी काफी तलाश की लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। दोपहर में साहिल के पिता सतिराम ने पुलिस को गुमशुदगी की सूचना दी। पुलिस मामले की जांच कर ही रही थी कि शाम को रानीपुर रजमो क्षेत्र में शव मिलने की सूचना सामने आई।
गले पर निशान, हत्या की आशंका
पुलिस द्वारा मौके पर शव का निरीक्षण करने पर साहिल के गले पर निशान पाए गए, जिससे हत्या की आशंका जताई जा रही है। मृतक साहिल तीन भाइयों और चार बहनों में तीसरे स्थान पर था। उसकी मृत्यु से परिवार में कोहराम मच गया है। मां राधा देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।
जमीन विवाद से जुड़ी हो सकती है घटना
साहिल के पिता सतिराम और बड़े भाई राहुल ने घटना के पीछे जमीन विवाद का अंदेशा जताया है। हालांकि, परिवार की ओर से अभी तक पुलिस को कोई लिखित तहरीर नहीं दी गई है।
पुलिस जांच में जुटी
गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले की हर संभव पहलू से जांच की जा रही है। हत्या के पीछे की वजहों का पता लगाने के लिए साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।
ग्रामीणों में दहशत
शव मिलने की घटना से इलाके के लोगों में भय का माहौल है। ग्रामीणों ने घटना की गहन जांच और अपराधियों पर कार्रवाई की मांग की है।