राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन: शिक्षा में नए आयाम, ₹5 करोड़ का बालिका छात्रावास बनाने की घोषणा

Share

मुंबई, 16 जून 2025
राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन ने ठाणे में आयोजित वार्षिक अधिवेशन एवं शिक्षा सारथी सम्मान समारोह के दौरान बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ₹5 करोड़ के बालिका छात्रावास के निर्माण की घोषणा की। इस अवसर पर फाउंडेशन के नए अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी को चुना गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मुकेशसिंह रास ने समारोह की शोभा बढ़ाई।

राजस्थान सरकार का समर्थन और समाज की प्रतिबद्धता

आहोर विधायक छगनसिंह राजपुरोहित ने राजस्थान सरकार की ओर से समाज को हरसंभव सहयोग देने का आश्वासन दिया। उन्होंने फाउंडेशन के शिक्षा प्रकल्प की सराहना करते हुए कहा, “शिक्षा ही समाज के विकास का आधार है, और इसे बढ़ावा देने में हर संभव सहायता दी जाएगी।”

राजस्थान मुख्यमंत्री के विशेषाधिकारी विकास पारलु ने फाउंडेशन द्वारा प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी में दिए जा रहे योगदान को सराहा और इसे युवाओं के उज्ज्वल भविष्य का मार्गदर्शक बताया।

नए अध्यक्ष का चयन और जिम्मेदारियों का हस्तांतरण

समृद्धि फाउंडेशन के निवर्तमान अध्यक्ष हुकमसिंह ने अपने तीन वर्षीय कार्यकाल के समापन पर नए अध्यक्ष अर्जुनसिंह तिंवरी की घोषणा की। साथ ही, उन्हें बालिका छात्रावास परियोजना की जिम्मेदारी सौंपी। संस्था के संस्थापक प्रतापराज जैतपुरा ने समाज को इस प्रकल्प में सहयोग के लिए प्रेरित किया और इसे संस्कारों के सम्मान से जोड़ा।

समारोह की मुख्य बातें

कार्यक्रम का संचालन राजेंद्रसिंह, राजश गरासनी और दिलीप भटाणा ने किया, जबकि व्यवस्थाओं की जिम्मेदारी आदर्श परिवार के जगदीश बसंत ने निभाई। गणपत पांचडोलिया ने स्वागत भाषण दिया और सीए बाबूसिंह बासनी ने वार्षिक लेखा-जोखा प्रस्तुत किया।

इस अवसर पर मणिभाई सिद्धेश्वर ने बालिका छात्रावास परियोजना में सहयोग देने की घोषणा की। गुजरात समाज के समाजसेवी दिनेश नून ने भी इस प्रकल्प में भागीदारी का भरोसा दिया।

प्रमुख अतिथियों की उपस्थिति

समारोह में जिला आबकारी अधिकारी गजेंद्रसिंह सांकरणा, सी.आई. राजेन्द्रसिंह आउवा, मेजर रमेशसिंह रमणिया, वैज्ञानिक भंवरसिंह चवरछा, फालना कॉलेज के प्रिंसिपल आईदानसिंह और अन्य प्रतिष्ठित व्यक्तियों ने अपने विचार व्यक्त किए।

शिक्षा का संदेश और समाज का आह्वान

समारोह में समाज के युवाओं को इस सुनहरे अवसर का लाभ उठाने और शिक्षा के क्षेत्र में बढ़-चढ़कर योगदान देने के लिए प्रेरित किया गया। राजपुरोहित समृद्धि फाउंडेशन ने इस पहल के माध्यम से समाज में शिक्षा के महत्व को और सुदृढ़ करने का प्रयास किया है।

समारोह में विभिन्न प्रतिष्ठित व्यक्तियों और सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति ने इसे यादगार बना दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!