नीट 2025 में सफलता पर श्रेष्ठा और यशवीर का भव्य सम्मान समारोह

Share

जौनपुर। नीट 2025 परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करने वाले जौनपुर के मेधावी छात्रों श्रेष्ठा गुप्ता और यशवीर का वाजिदपुर तिराहा स्थित आकाश इंस्टीट्यूट में भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर संस्थान के छात्रों और स्टाफ ने ढोल-नगाड़ों, पटाखों और मिष्ठान वितरण के साथ खुशी जाहिर की।

कार्यक्रम के दौरान श्रेष्ठा और यशवीर को माला पहनाकर और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। आकाश इंस्टीट्यूट के रीजनल बिजनेस मैनेजर अहमद अली ने इस अवसर पर कहा, “सफलता के लिए विशेष काम नहीं, बल्कि हर काम को विशेष ढंग से करना जरूरी है।” उन्होंने दोनों मेधावियों की प्रशंसा करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

इंस्टीट्यूट के ब्रांच मैनेजर हेमंत मिश्रा ने श्रेष्ठा और यशवीर की मेहनत को सराहा और उन्हें प्रेरणा स्रोत बताया। फैकल्टी सदस्यों हिमांशु श्रीवास्तव, रविंद्र दूबे, गया प्रसाद, और काउंसलर एकता जायसवाल ने भी छात्रों को मिठाई खिलाकर बधाई दी।

श्रेष्ठा गुप्ता के पिता डॉ. अमलेंद्र गुप्ता और माता ममता गुप्ता ने अपनी बिटिया की सफलता का श्रेय आकाश इंस्टीट्यूट को देते हुए संस्थान की प्रशंसा की। वहीं, यशवीर ने भी अपनी सफलता में संस्थान की भूमिका को अहम बताया।

इस समारोह में संस्थान के अन्य कर्मचारी और छात्र भी उपस्थित रहे, जिन्होंने इस उपलब्धि को प्रेरणादायक बताया। कार्यक्रम ने जौनपुर में शिक्षा के क्षेत्र में आकाश इंस्टीट्यूट की भूमिका को और मजबूत किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!