चोरी की 02 मोटरसाईकिलों के साथ एक अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Share

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में सामान्य लोकसभा चुनाव 2024 के दृष्टिगत अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण व गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण शैलेन्द्र कुमार सिंह के कुशल मार्गदर्शन में तथा क्षेत्राधिकारी मडियाहूँ उमाशंकर सिंह के पर्यवेक्षण में प्र.नि. विनोद कुमार मिश्र मय हमराह पुलिस बल द्वारा दिनांक 16.05.2024 को मुखबिर खास की सूचना पर सतिमाई तिहारा से एक व्यक्ति को समय करीब 06.40 बजे गिरफ्तारी किया गया जिसने अपना नाम आदित्य यादव उर्फ सौरभ पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मडियाहूँ जौनपुर बताया। अभियुक्त के कब्जे से चोरी की मोटरसाईकल नं. UP66Y8799 बरामद हुआ एवं उसकी निशानदेही पर जौनपुर की तरफ बगीचे में बने खंडहर के पास से 01 मोटसाईकिल UP70EK8195 चोरी का बरामद हुआ। जिसमें एक मोटरसाईकिल UP66Y8799 थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 141/24 धारा 379 भादवि से संबंधित है। अवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरण-

अभियुक्त आदित्य यादव उर्फ सौरभ पुत्र शिवकुमार निवासी ग्राम रामपुरनद्दी थाना मडियाहूँ जौनपुर थाना स्थानीय पर हिस्ट्रीशीटर जानसन यादव पुत्र लालता यादव नि0 देवापार बनपुरवा थाना मडियाहूँ जौनपुर का घनिष्ठ मित्र है। दिनांक 09.05.2024 शाम को चोरारी बाजार से अभियुक्त द्वारा मोटर साइकिल सुपर स्प्लेंडर UP66Y8799 को चुराया था। जिसे आज बेचने जा रहा था कि मुखबिर खास की सूचना पर सतिमाई तिराहे से बरामद किया गया। अभियुक्त द्वारा पूर्व में चोरी की एक मोटरसाईकिल सतिमाई तिराहे से 100 मीटर आगे जौनपुर रोड़ के बाएं तरफ बगीचे में बने खंडहर में से बरामद किया गया जिस पर फर्जी नम्बर प्लेट UP62BS8195 लगा हुआ था जबकि सही नम्बर UP70EK8195 है। अभियुक्त आदित्य द्वारा मोटरसाईकिल चोरी करने के बाद उसका वास्तविक नम्बर बदल कर उस पर फर्जी नम्बर प्लेट लगाकर बेचता है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीमः- प्र.नि. विनोद कुमार मिश्र थाना मडियाहूँ, उ.नि. मंजीत कुमार थाना मडियाहूँ, हे.का. कपिल पासवान, का. शिवम गुप्ता थाना मडियाहूँ जौनपुर शामिल रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!