संवाददाता आनन्द कुमार
चन्दवक जौनपुर।
ईद-उल-अजहा के अवसर पर शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस ने शांति समिति की बैठक का आयोजन किया। बैठकों में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, सामाजिक कार्यकर्ताओं और गणमान्य व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।
बुधवार की दोपहर मे चन्दवक थाना क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी पर पुलिस ने सभी से आपसी भाईचारे और सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। चन्दवक थानाध्यक्ष सत्यप्रकाश सिंह ने संवेदनशील इलाकों में पुलिस बल तैनात करने की बात कही। उन्होंने अराजक तत्वों को चेतावनी दी कि शांति भंग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने सार्वजनिक स्थलों पर कुर्बानी न करने और अपशिष्टों को नालियों में न बहाने की हिदायत दी। इस मौके पर बजरंग नगर चौकी प्रभारी राजेश राम व पत्ररही चौकी प्रभारी धर्मेंद्र दंत, मिथिलेश सिंह, भी उपस्थित रहे।