“पूर्वांचल लाईफ” इशरत हुसैन
जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के हिंदी भवन के निकट ट्यूबवेल के क्षतिग्रस्त कमरे में एक अज्ञात की लाश पुलिस ने बरामद किया है।सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि गुरुवार सुबह लगभग सात बजे एक अज्ञात व्यक्ति उम्र लगभग 40 वर्ष की लाश को स्थानीय नगर वासियों ने देखा और पुलिस को सूचना दिया।जानकारी मिलते ही तत्काल घटनास्थल पर चौकी प्रभारी भंडारी तारकेश्वर राय चौकी प्रभारी राज कॉलेज राम प्रकाश यादव मौके पर पहुंच गए।
पुलिस ने लाश की पहचान कराने के लिए काफी देर तक प्रयास किया लेकिन उसकी पहचान नहीं हो सकी। फिलहाल पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल के लाश घर में लाश रखवा दिया है ताकि उसकी शिनाख़्त हो सके।
ऐसा प्रतीत होता है कि ठंड लगने से उसकी मौत हुई होगी। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने का इंतजार कर रही है।