शिक्षक समाज का वो पहरेदार जो समाज को दिशा देने का काम करता है – लाल बिहारी

Share

जौनपुर। समाजवादी शिक्षक सभा के जिलाध्यक्ष डां ईश्वरलाल यादव ने अपने जिला संगठन की कमेटी की घोषणा कर सभी पदाधिकारियों को मनोनयन पत्र दिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शिक्षक एमएलसी लाल बिहारी यादव ने सभी पदाधिकारी को मनोनयन पत्र देकर बधाई दिया और बैठक को संम्बोधित करते हुए कहा कि शिक्षक समाज का वो पहरेदार जो समाज को दिशा देने का काम करता है समाज के कुरितियों को अपने शिक्षा के माध्यम से सही दिशा देने का काम करता है। आज जिस तरह भाजपा सरकार में लगातार शिक्षकों का उत्पीड़न हो रहा है वह देश व समाज के लिए हानिकारक है। शिक्षक का अगर किसी ने सम्मान किया उनके दुखदर्द भावनाओं को समझा उनका नाम स्वं मुलायम सिंह यादव थे। जब भी समाजवादी पार्टी की सरकार बनी तब तब शिक्षकों को मजबूत करने का काम किया। जहां शिक्षकों की रिटायरमेंट 60 वर्ष था वहीं तत्कालीन मुख्यमंत्री स्वं मुलायम सिंह यादव ने 62 वर्ष करने का काम किया वहीं 14 सौ जूनियर हाई स्कूल एव संस्कृत विद्यालय मदरसा विद्यालय को ऐड देने का काम किया था जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री हुए तो उन्होंने ऐतिहासिक फैसला लेते हुए शिक्षा मित्रों को सहायक अध्यापक बनाने का काम किया और वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय देने का काम किया लेकिन भाजपा सरकार सभी को खत्म करनें का काम किया।भाजपा सरकार कभी भी शिक्षकों के हितों में कोई काम नहीं किया बल्कि शिक्षकों को उत्पीड़न करने का काम किया है। कहा आज शिक्षकों की जिम्मेदारी है कि देश और प्रदेश को बर्बाद करने वाली भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए संकल्प लें और समाज को भाजपा सरकार के कुकर्मों को बतायें। विशिष्ट अतिथि निवर्तमान जिला अध्यक्ष डां अवधनाथ पाल एवं पूर्व विधायक लालबहादुर यादव ने अपने विचार व्यक्त किया।

अध्यक्षता पूर्व जिलापंचायत अध्यक्ष राजबहादुर यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप राजेन्द्र टाईगर, हिरालाल विश्कर्मा, अखण्ड प्रताप यादव, राहुल त्रिपाठी, चन्द्र शेखर यादव, लालबहादुर यादव, यादवेंद्र यादव, यशकांत गौतम, अशोक दूबे, चन्द्रसेन विश्कर्मा, फैयाज अहमद, इबरार अली, गणेश मौर्या, ज्ञान प्रकाश विश्वकर्मा, रामजस पटेल, जयप्रकाश पाल, विनोद कुमार मौर्य, कमलेश विश्वकर्मा, कांति लाल यादव, सुनील सिंह, डॉ रमेश यादव, बबलू यादव, रमेश सरोज, पंकज कुमार सिंह, अनिल दुबे, मायाकांत, अखिलेश डॉ लाल साहब, शैलेश आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!