रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखने वाले गिरफ्तार: पुलिस की मुस्तैदी से बड़ा हादसा टला

Share

जौनपुर। अपराध की रोकथाम और अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत, पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में बक्शा थाना प्रभारी की कुशल नेतृत्व वाली टीम ने रेलवे ट्रैक पर ड्रम रखकर संभावित हादसे की साजिश को नाकाम करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।

घटना का विवरण

30 अप्रैल 2025 की रात को, श्री कृष्णा नगर और सराय हरखु रेलवे स्टेशन के बीच औंका गांव के पास रेलवे ट्रैक पर एक टीन का ड्रम रखा पाया गया। यह घटना संभावित रूप से किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती थी। पुलिस ने तुरंत इस मामले को गंभीरता से लेते हुए अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ भारतीय रेलवे अधिनियम की धारा 151 और 153 के तहत मामला दर्ज किया। विवेचना उपनिरीक्षक राकेश कुमार राय को सौंपी गई।

मुखबिर की सूचना से गिरफ्तारी

घटना की गहन जांच के बाद, पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर 2 मई 2025 की सुबह 6:25 बजे औंका गांव के ही दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार किए गए अभियुक्तों के नाम हैं:

1.अफजल अली उर्फ सोनू (पुत्र अफसर अली, उम्र 20 वर्ष)

2.अफजल अली (पुत्र रियाज अली)

दोनों आरोपी औंका गांव, थाना बक्शा, जौनपुर के निवासी हैं। पुलिस ने इनके पास से मोबाइल फोन बरामद किए, जिनमें इस तरह की घटनाओं के वीडियो मिले।

रील बनाने के चक्कर में की गई हरकत

थानाध्यक्ष अटल बिहारी मिश्रा के अनुसार, गिरफ्तार आरोपी बार-बार यह दावा कर रहे थे कि उनसे गलती हो गई। पुलिस की जांच में यह बात सामने आई कि ये दोनों रील बनाने के शौक के चलते रेलवे ट्रैक पर खतरनाक हरकतें करते थे और वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर डालते थे।

पुलिस की कार्यवाही

गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने आरोपियों को आवश्यक कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय भेज दिया। मामले की गंभीरता को देखते हुए आगे की जांच जारी है।

पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका

गिरफ्तारी में निम्नलिखित पुलिसकर्मियों की सराहनीय भूमिका रही:

उपनिरीक्षक: राकेश कुमार राय (थाना बक्शा)

हेड कांस्टेबल: आदर्श कुमार सिंह

कांस्टेबल: सतेन्द्र कुमार, राधेश्याम मीना (जौनपुर सिटी)

हेड कांस्टेबल: फूलचंद्र यादव (आरपीएफ सीआईबी)

पुलिस की अपील

पुलिस ने जनता से अपील की है कि वे इस तरह की घटनाओं को रोकने में सहयोग करें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें। रेलवे ट्रैक पर ऐसी हरकतें न केवल कानूनन अपराध हैं, बल्कि लोगों की जान के लिए गंभीर खतरा भी पैदा करती हैं।

इस घटना ने एक बार फिर पुलिस की सतर्कता और जिम्मेदारी को साबित किया है। इस मुस्तैदी से न केवल एक संभावित हादसा टला, बल्कि दो युवकों को उनके गलत रास्ते पर जाने से भी रोका गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!