कसारा घाट और तलवली नाके पर 2 करोड़ 3 लाख 75 हजार रूपये नकदी जब्त
तरुणमित्र / अनिल वर्मा
भिवंडी : विधानसभा चुनावों के मद्देनजर शहापुर और भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्रों में स्टैटिक सर्विलांस टीम और पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। इस दौरान भारी मात्रा में नकद राशि जब्त की गई है। मुंबई-नाशिक हाईवे पर कसारा घाट स्थित चिंतामण वाड़ी पुलिस चौकी के पास स्थानीय पुलिस ने 2 करोड़ रुपये की नकदी बरामद की है। वर्तमान में इस राशि की गिनती की जा रही है। यह रकम किसकी है और इसका क्या उद्देश्य था, इसकी जांच जारी है।
इसी दौरान, भिवंडी पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के तलवली नाका इलाके में एक कार से 3 लाख 75 हजार रुपये की नकदी जब्त की गई। पंचनामा की प्रक्रिया पूरी करने के बाद इस राशि को आधिकारिक रूप से जब्त कर लिया गया है। राज्य में चुनावी प्रचार चरम पर होने के बीच इतनी बड़ी मात्रा में नकदी मिलने से चुनाव आयोग के नियमों के उल्लंघन का शक जताया जा रहा है। पुलिस और स्टैटिक सर्विलांस टीम इस मामले की गहन जांच कर रही हैं कि यह नकदी कहां से लाई गई थी और क्या इसका उपयोग चुनाव में किया जाने वाला था।