पुलिस कर रही है मामले की जांच
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। सर्रोई गांव में एक 8 साल की बच्ची ने फांसी लगाकर जान दे दी। घटना की जानकारी होते ही परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस और फॉरेंसिंग टीम मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई है। सर्रोई गांव के रामसागर सरोज की बेटी रिया ने घर के अंदर साड़ी के फंदे से फांसी लगा लिया। जब परिजन काम से घर लौटे तो दरवाजा खटखटाया अंदर से कोई जवाब नहीं मिला तो और आसपास के लोग सहित पुलिस को सूचना दिया। पुलिस ने लोहे का दरवाजा तोड़कर अंदर प्रवेश किया जब अंदर आए तो वहां का सीन देखकर सन्न रह गए। परिजनों और ग्रामीणों को यह समझ नहीं आ रहा है कि इतनी छोटी बच्ची ऐसा कदम क्यों उठाया। बच्ची की मां ने रोते हुए बताया कि उसे कुछ भी नहीं कहा गया था। रिया चार भाइयों-बहनों में से दूसरे नंबर पर थी। मृतक के पिता और मां दोनों कालीन फैक्ट्री में मजदूरी करते हैं। बच्ची की मौत से पूरे गांव में शोक का माहौल है। पुलिस ने बच्ची का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। घटना के कारणों का पता लगाने के लिए पुलिस का जांच जारी है।