कायराना आतंकी हमले की राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) जौनपुर इकाई ने की कड़ी निंदा

Share

आपात बैठक में मृतकों को श्रद्धांजलि, घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना

जौनपुर।कश्मीर के पहलगाम में हुए कायराना आतंकी हमले की राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद (रजि.) जौनपुर इकाई ने कड़े शब्दों में निंदा की है। परिषद के पदाधिकारियों ने कहा कि इस बर्बर हमले में निर्दोष नागरिकों की हत्या ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया है। पत्रकार समुदाय में इस घटना को लेकर गहरा आक्रोश व्याप्त है। संगठन ने इसे देश की आत्मा पर हमला करार दिया।

घटना के विरोध में परिषद द्वारा एक आपात बैठक का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता जिलाध्यक्ष तामीर हसन शीबू ने की। बैठक की शुरुआत में मृतकों की आत्मा की शांति हेतु दो मिनट का मौन रखा गया और श्रद्धांजलि अर्पित की गई। साथ ही घायल नागरिकों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की गई।

इस अवसर पर उपाध्यक्ष संजय सिंह, इजहार हुसैन, इम्तियाज़ अहमद, जिला महासचिव मनीष श्रीवास्तव, अनवर हुसैन, रियाज़ुल हक, राहुल गुप्ता, जिला सचिव असलम खान, रवि केशरी, विधि सलाहकार, अमित तिवारी, जिला सोशल मीडिया प्रभारी मोo अल्ताफ संतोष कुमार, जितेंद्र बहादुर सिंह, राजेश सिंह, मोo हारून आदि पत्रकार मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!