जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ0 अजय पाल शर्मा द्वारा स्वापक औषधि व मादक पदार्थों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन एवं क्षेत्राधिकारी नगर के निकट पर्यवेक्षण में व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली के नेतृत्व में दिनांक 21/05/2024 को पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त मो0 सरवर पुत्र स्व0 अलीम निवासी खालीसपुर थाना कोतवाली जनपद जौनपुर को 120 ग्राम नशीला पाउडर डाइजेपाम के साथ मल्हनी पडाव से गिरफ्तार किया गया। बरामदगी व गिरफ्तारी के आधार पर मु0अ0सं0-196/2024 धारा 8/22 एनडीपीएस एक्ट थाना कोतवाली जनपद जौनपुर पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
गिरफ्तार/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम के सदस्य- प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली जनपद जनपद, उ0नि0 संजय कुमार ओझा थाना कोतवाली, हे0का0 परमात्मा सिंह थाना कोतवाली, का0 संदीप यादव थाना कोतवाली का0 तेजभवन यादव थाना कोतवाली जनपद जौनपुर।