चुनाव नही लड़ना चाहता यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाही तो मैं इसपर विचार करूंगा – श्याम सिंह यादव

Share

उ०प्र० के दो सांसदो में श्याम सिंह यादव को भी दादा साहब फालके एन0जी0ओ0 के द्वारा मेडल, मेमनटों व प्रशसति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

जौनपुर। सांसद श्याम सिंह यादव ने मियाॅपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर सोमवार को प्रेसवार्ता में उन्होने बताया कि दादा साहब फालके एन0जी0ओ0 के द्वारा एक सर्वे किया गया उस सर्वे में उत्तर प्रदेश के दो सांसदों का चयन किया, जिसमें जौनपुर लोकसभा से मुझे भी मेडल, मेमनटों व प्रशसति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वहीं उन्होने प्रेसवार्ता के दौरान बिहार के राजनितिक घटनाक्रम के सम्बन्ध में बताया की इस घटना को सहज भाव से हम लेते हैं और मुख्यमंत्री नितिश कुमार इण्डिया गठबंधन में आये थे और आंतरिक सूचना लेकर पाला बदल लियें। मेरा कहना है कि इण्डिया गठबंधन में दुल्हा नही बने तो सहबाला बनकर ही काम करतें। सांसद श्याम सिंह यादव ने जनपद के विकास एवं उनके द्वारा विभिन्न परियोजनाओं पर कराये गए कार्यो पर विवरण भी प्रस्तुत किया।

राम मन्दिर के सवाल पर उन्होंने बताया की 22 जनवरी, 2024 के उद्घाटन पर कहाॅ की सनातन धर्म के अनुसार गलत है क्योकि इसमें देश चारों संक्राचार की सहमति नही थी, राजनितिक लाभ के लिए चुनाव के दृष्टिगत जल्दबाजी में देश के प्रधानमंत्री द्वारा किया गया देश के राष्ट्रपति को इसमें नही बुलाया गया जो कि पूर्णत गलत रहा। आगे कहाॅ की प्रधानमंत्री मोदी ने राम मन्दिर के फैसले को अपने स्तर से लागू करवाया।आगामी लोकसभा चुनाव लड़ने के सम्बन्ध में पत्रकारों के सवाल पर उन्होंने कहाॅ की चुनाव मैं कतई नही लड़ना चाहता परंन्तु यदि पार्टी मुझे चुनाव लड़ाना चाहती है तो मैं इसपर विचार करूंगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!