थाना कोतवाली पुलिस की सराहनीय कार्यवाही

Share

साइबर ठगी में फंसी महिला को कोतवाली पुलिस ने दिलाया 76,999 रुपये वापस

जौनपुर। अपराध और अपराधियों के विरुद्ध चलाए जा रहे सघन अभियान के अंतर्गत जौनपुर पुलिस ने एक बार फिर उत्कृष्ट कार्य कर जनता का भरोसा कायम किया है। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर, अपर पुलिस अधीक्षक नगर के कुशल निर्देशन और क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण में, थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मिथिलेश कुमार मिश्रा के नेतृत्व में साइबर ठगी के एक मामले में पीड़िता को बड़ी राहत दिलाई गई है।

यह मामला 5 अप्रैल 2025 को सामने आया, जब नगर की रहने वाली अनुराधा देवी के साथ 93,000 रुपये की साइबर ठगी हो गई। पीड़िता ने पुलिस को दी गई जानकारी में बताया कि उसके देवरानी को बच्चा हुआ था और जननी सुरक्षा योजना के तहत मिलने वाली सरकारी धनराशि की जानकारी लेकर एक अज्ञात व्यक्ति ने फोन किया। उक्त व्यक्ति ने खुद को सरकारी कर्मचारी बताते हुए योजना के तहत पैसे दिलवाने का झांसा दिया और विश्वास में लेकर अनुराधा देवी से खाते की संवेदनशील जानकारी लेकर 93,000 रुपये की ठगी कर ली।

पीड़िता द्वारा समय रहते की गई शिकायत के आधार पर थाना कोतवाली की साइबर हेल्प डेस्क ने तत्परता दिखाते हुए कार्यवाही शुरू की। पुलिस टीम ने तेजी से बैंक और संबंधित एजेंसियों से समन्वय स्थापित कर तकनीकी सहायता से पीड़िता की रकम का एक बड़ा हिस्सा – 76,999 रुपये – उसके बैंक खाते में वापस करवा दिया।

साइबर फ्रॉड की इस जटिल घटना में तत्परता और सूझबूझ के साथ कार्य करने वाली टीम में निम्न अधिकारी शामिल रहे:

प्रभारी निरीक्षक: मिथिलेश कुमार मिश्रा, थाना कोतवाली, जौनपुर
चौकी इंचार्ज: धनंजय राय, थाना कोतवाली, जौनपुर
क.आ. ग्रेड बी (एएसआई): नीरज कुमार शर्मा, थाना कोतवाली, जौनपुर
महिला कांस्टेबल: अर्चना मौर्या, साइबर हेल्प डेस्क, थाना कोतवाली, जौनपुर

पुलिस की अपील:
जौनपुर पुलिस ने नागरिकों से अपील की है कि यदि किसी के साथ साइबर धोखाधड़ी होती है तो बिना देर किए 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज कराएं याwww.cybercrime.gov.in पर जाकर ऑनलाइन शिकायत दर्ज करें। समय पर की गई सूचना से बड़ी धनराशि को बचाया जा सकता है।

जनता से सतर्क रहने की अपील
इस घटना के माध्यम से पुलिस ने एक बार फिर लोगों को आगाह किया है कि अज्ञात नंबरों से आए कॉल या मैसेज में अपनी निजी जानकारी साझा न करें और किसी भी योजना या लाभ के नाम पर मांगी गई बैंक संबंधित जानकारी से सतर्क रहें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!