जौनपुर। कोतवाली थाना क्षेत्र के मोहल्ला हमाम दरवाजा में अज्ञात लोगों ने सर्राफा की दुकान पर काम करने वाले श्रमिक को पीट कर गंभीर रूप से घायल कर दिया। इसी मोहल्ले के निवासी जितेंद्र कुमार सोनी पुत्र पन्नालाल सोनी रात्रि लगभग 9:00 बजे अपने घर जा रहे थे। उसी समय कुछ लोगों ने अचानक इसके ऊपर हमला कर दिया। ज्यादातर चोटे इसके चेहरे पर आई है।बताया जा रहा हैं कि घटना की जानकारी थाना कोतवाली पुलिस को दी गई हैं। पुलिस ने घायल सर्राफा कारीगर को चिकित्सकी परीक्षण व उपचार के लिए जिला अस्पताल भेज मामले की छानबीन करने में जुटी हुई है।
दुकान से घर जा रहे श्रमिक की पिटाई
