घर में घुसकर जेवरात चोरी करने वाला आरोपी 24 घंटे के अंदर गिरफ्तार

Share

थाना औराई पुलिस टीम को मिली महत्वपूर्ण सफलता

शातिर चोर, चोरी के माल के साथ गिरफ्तार

चोरी के उपरांत जेवरात बिक्री करने के फिराक में था आरोपी

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। थाना औराई जनपद भदोही द्वारा कृष्णा बरनवाल निवासी जेठूपुर थाना औराई पर सूचना दिया गया कि विगत रात्रि में आरोपी द्वारा उनके घर के छत के रास्ते घर में घुसकर आलमारी में रखे विभिन्न पीली व सफेद धातु जेवरात चोरी कर लिया गया है। सूचना पर तत्समय ही थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0-129/2025 धारा-305 बी.एन.एस. का अभियोग पंजीकृत करते हुए घटना के अनावरण के प्रयास सहित विवेचनात्मक कार्यवाही प्रचलित की गई। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा पंजीकृत अभियोग के शीघ्र अनावरण व अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु निर्देश के क्रम में शुभम अग्रवाल अपर पुलिस अधीक्षक के कुशल पर्यवेक्षण व क्षेत्राधिकारी औराई के मार्गदर्शन में प्रभारी निरीक्षक औराई के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा तत्परतापूर्वक कार्यवाही करते हुए घर में घुसकर जेवरात चोरी की घटना के संबंध में पंजीकृत अभियोग का 24 घंटे के अंदर सफल अनावरण करते हुए शातिर चोर शनि सेठ पुत्र घनश्याम सेठ निवासी जेठूपुर थाना औराई जनपद भदोही को ग्राम भवानीपुर जाने वाले मार्ग के पास से चोरी के माल के साथ गिरफ्तार करने में महत्वपूर्ण सफलता प्राप्त हुई है।

गिरफ्तारशुदा अभियुक्त के कब्जे से पंजीकृत अभियोग से सम्बंधित चोरी के विभिन्न जेवरात- दो अदद मांगटीका पीली धातु चैन लगा हुआ, एक अदद छोटा मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद नथिया पीली धातु, एक चैन लॉकेट व एक ओम लिखा हुआ लॉकेट पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक जोड़ी पैजनी सफेद धातु, एक जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक बच्चे का माला सफेद धातु चंद्रमा व एक जोड़ी पायल सफेद धातु कुल कीमती करीब 03 लाख रुपए* बरामद किया गया है।
उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर पंजीकृत अभियोग में धारा-317(2)5 बी.एन.एस. की बढ़ोत्तरी करते हुए विधिक कार्यवाही की गयी।

कोट्स

अनावरण मुकदमा——
मु0अ0सं0-129/2025 धारा-305 बी.एन.एस. थाना औराई जनपद भदोही। चोरी के विभिन्न जेवरात- दो अदद मांगटीका पीली धातु चैन लगा हुआ, एक अदद छोटा मंगलसूत्र पीली धातु, एक अदद नथिया पीली धातु, एक चैन लॉकेट व एक ओम लिखा हुआ लॉकेट पीली धातु, एक चैन पीली धातु, एक जोड़ी पैजनी सफेद धातु, एक जोड़ी बिछिया सफेद धातु, एक बच्चे का माला सफेद धातु चंद्रमा व एक जोड़ी पायल सफेद धातु कुल कीमती करीब 03 लाख रुपए।

कोट्स

गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम——
अंजनी कुमार राय, प्रभारी निरीक्षक औराई उ0नि0 प्रमोद सिंह यादव चौकी प्रभारी घोसिया व मुख्य आरक्षी नौशाद खां थाना औराई जनपद भदोही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!