डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक के सम्मान में किया गया विदाई समारोह

Share

कुलसचिव, शिक्षक, कर्मचारियों ने कार्यशैली की प्रशंसा की

जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक के अवकाश ग्रहण सम्मान में एक भव्य विदाई समारोह शनिवार को आयोजित किया गया। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उनके उत्कृष्ट योगदान को सराहा और भावभीनी विदाई दी। कर्मचारियों और शिक्षकों और प्रबंधकों ने अपने अपने ढंग से भेंट देकर उन्हें शुभकामनाएं दिए।
कुलसचिव महेंद्र कुमार ने कहा, “डॉ. प्रमोद कुमार कौशिक ने अपनी कार्यशैली और निष्ठा से विश्वविद्यालय स्टोर के प्रशासन को सुचारु रूप से संचालित किया। उनकी कार्यकुशलता और समर्पण की जितनी प्रशंसा की जाए, कम है।” परीक्षा नियंत्रक डॉ. विनोद कुमार सिंह ने कहा “डॉ. कौशिक न केवल एक योग्य प्रशासनिक अधिकारी थे बल्कि उनके व्यवहार में भी विनम्रता और सहयोग की भावना थी। हम उनकी कमी महसूस करेंगे।” समारोह में प्रो. मानस पांडेय ने उनके कार्यशैली की प्रशंसा की। कहा कि कौशिक ने हमेशा लोगों का सम्मान के साथ काम किया है। प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने उनके व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि हमने भी उनसे ड्रेस सेंस के बारे में सीखा है। संचालन डॉ. राजेश सिंह ने किया। समारोह में डॉ. विजय सिंह, डॉ. राहुल सिंह, प्रो. देवराज सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. रवि प्रकाश, प्रो. राकेश यादव, डॉ. राजबहादुर यादव, उप कुलसचिव अमृतलाल, अजीत सिंह, कर्मचारी संघ अध्यक्ष नंदकिशोर सिंह, महामंत्री रमेश यादव, स्वतंत्र कुमार, श्यामजी त्रिपाठी, राजनारायण सिंह, डॉ. लक्ष्मी प्रसाद मौर्य, राधेश्याम सिंह मुन्ना, आनंद सिंह, रजनीश सिंह, सुशील प्रजापति, दिग्विजय सिंह, नीना गुप्ता, श्याम श्रीवास्तव, अरूण सिंह, ऋषि सिंह, सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने डॉ. कौशिक के कार्यकाल की सराहना की और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!