जौनपुर जलालपुर। क्षेत्र के बयालसी इंटर कालेज जलालपुर चौराहा के सामने गुरुवार को करीब साढ़े बारह बजे सिटी बस से उतरते समय सड़क पर गिरने से एक 45 वर्षीय महिला गंभीर रूप से घायल हो गई। बिबनमऊ गांव निवासी 45 वर्षीय मंजू पत्नी समर जीत पाल घर से चौराहा स्थित अपने दुकान पर दूध देने जा रही थी। बिबनमऊ गेट से सिटी बस वाराणसी जाने के लिए घूम रही थी। महिला बस में सवार हो गई। बयालसी इंटर कालेज के सामने बस पूरी तरह खड़ी भी नही हुई और महिला बस से उतरते समय विपरीत दिशा में मुड़ गई। सड़क पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट लग गया। आसपास के लोग एंबुलेंस की मदद से सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र रेहटी भेजा। जहा चिकित्सक ने प्राथमिक उपचार कर ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया।
सिटी बस से उतरते समय गिरने से महिला जख्मी
