आत्मरक्षा के दौरान पुलिस फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली
आरोपी कोइरौना का है हिस्ट्रीशीटर, अस्पताल में कराया गया भर्ती
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। कोइरौना पुलिस को मंगलवार की रात बड़ी कामयाबी मिली। मुठभेड़ में गैंगेस्टर एवं 25 हजार के इनामी समेत चार शातिर चोरोें को गिरफ्तार कर लिया। आत्मरक्षा के दौरान फायरिंग में बदमाश के पैर में गोली लगी। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। बदमाशों के पास से अवैध असलहा एवं कारतूस मिला। निशानदेही पर नहर पुलिया के पास छुपाकर रखा ग्राइंडर मशीन, गैस सिलेंडर, बैटरी, इनवर्टर, हथोड़ा, ग्रील मशीन आदि को बरामद किया। सरगना के खिलाफ 10 से अधिक मुकदमें दर्ज हैं। वह कोइरौना थाने का हिस्ट्रीशीटर है। कोइरौना के वजापट्टी गांव निवासी रमाशंकर तिवारी ने 28 फरवरी को थाने में तहरीर दिया कि उनके निर्माणाधीन मकान घुसकर अज्ञात व्यक्तियों ने सामान चोरी कर लिया। पुलिस ने केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू किया। विवेचना के दौरान सरगना का नाम सामने आने पर एसपी ने उस पर 25 हजार का इनाम घोषित कर दिया। बुधवार को भोर में कोइरौना पुलिस टीम ने कलिंजरा मार्ग नहर पुलिया के पास चेकिंग के दौरान एक वाहन को रोकने का प्रयास किया, लेकिन उसमें बैठे बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। आत्मरक्षा में पुलिस ने गोली चलाई। इस दौरान गैंग के सरगना/ईनामी महेंद्र बिन्द निवासी राम किशनपुर बसही के बाएं पैर में गोली लगी। उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। एसपी और एएसपी के नेतृत्व में फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण किया। सरगना के साथ ही पुलिस टीम ने शातिर चोर शिवफल, गौरीशंकर निवासी रामकिशुनपुर बसही, अजय गौतम निवासी सरावां ऊंज को गिरफ्तार किया। बदमाशों के कब्जे से एक तमंचा 315 बोर, एक तमंचा एवं जिंदा कारतूस के साथ ही नहर पुलिया के नीचे छुपा कर रखा एक अदद पीतल का हांडा, ग्राइंडर मशीन, चार पिलास, एक कंप्यूटर सीपीयू, एक गैस सिलेंडर, दो लोहे का सब्बल, एक इनवर्टर, एक बैटरी, एक समरसेबल, ग्रील मशीन, हथोड़ा और चोरी की रेकी में प्रयोग करने वाली मोटरसाइकिल बरामद किया।
पूछताछ में बदमाशों ने कई चोरी की घटनाएं करने की बात बताई। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि गैंग के सरगना महेंद्र बिंद के खिलाफ कोइरौना, हंडिया थाने में करीब 30 मुकदमें दर्ज हैं।
कोट्स
गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक छोटक यादव, प्रमोद कुमार राय, राजेंद्र प्रसाद यादव, अशोक सिंह, राकेश सिंह, मनोज कुमार राय, मानसिंह, जयप्रकाश, हरिनंदन कुमार, संदीप कुमार, प्रवेश कुमार राय आदि रहे।