कुटीर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज चक्के में आयोजित हुई ‘जल संरक्षण’ विषयक पोस्टर प्रतियोगिता

Share

जौनपुर। जनपद के अग्रणी शिक्षण संस्थानों में से एक कुटीर पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज चक्के जौनपुर के बायोटेक्नोलॉजी विभाग ने 18 सितंबर बुधवार को महाविद्यालय के पुस्तकालय हॉल में पर्यावरण जागरूकता हेतु छात्र – छात्रों के मध्य ‘जल संरक्षण ‘ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता का आयोजन किया जिसमें सभी विषय वर्ग के छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। पोस्टर प्रतियोगिता के आयोजक विभाग बायोटेक्नोलॉजी के विभागाध्यक्ष डॉ श्रीनिवास तिवारी ने बताया कि यह प्रतियोगिता प्रतिभागी छात्र छात्राओं में पर्यावरण के प्रति जागरूकता पैदा करेंगी साथ ही ऐसे प्रतियोगिताओं से छात्रों का सर्वांगीण विकास भी होता है। जनपद के पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा को प्रतियोगिता के विषय में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि निर्णायक मंडल में मुख्य रूप से नैक कोऑर्डिनेटर डॉ. विनय पाठक, आईक्यूएसी प्रमुख, वाचस्पति त्रिपाठी, वनस्पति विज्ञान विभागाध्यक्ष, मुकेश कुमार रहें। जिन्होंने प्रथम पुरस्कार हेतु जल संरक्षण के महत्व को दर्शाती पोस्टर के लिए हर्षिता मिश्रा को चुना, द्वितीय पुरस्कार के लिए सृजल मौर्या और तृतीय पुरस्कार के लिए खुशबू का चयन किया गया। चयनित छात्रों को महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. राघवेन्द्र कुमार पांडेय ने पुरस्कृत किया। कार्यक्रम में डॉ. पूनम सिंह ,डॉ. डी. पी. त्रिपाठी, विद्यानिवास मिश्र, सुरेश, दुर्गेश आदि उपस्थित रहे। प्रतियोगिता का संचालन और संयोजन सहायक प्रोफेसर बायोटेक्नोलॉजी, अनामिका शुक्ला ने किया। आगन्तुकों का आभार डॉ.श्रीनिवास तिवारी ने व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!