जौनपुर। जलालपुर बीआरसी पर खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर के कुशल नेतृत्व में विकासखंड के 38 निपुण विद्यालयों के शिक्षक/ शिक्षिकाओं का सम्मान समारोह आयोजित किया गया। समारोह में 38 स्कूलों के शिक्षक/शिक्षिका, शिक्षामित्र, कमलेश सिंह, रवि प्रकाश सिंह, वीरेंद्र कुमार मौर्य, मोहम्मद इमरान, अनिल कुमार, एआरपी रुद्रसेन सिंह, डा गिरीश सिंह, देवेंद्र दुबे, अनिल गुप्ता, राय साहब शर्मा तथा जनपद के तीनों योग्य एस. आर. जी. डॉ अखिलेश सिंह, डॉक्टर कमलेश कुमार यादव, अजय कुमार मौर्य, ऊर्जावान जिला समन्वय प्रशिक्षण विशाल कुमार उपाध्याय एवं खंड शिक्षा अधिकारी जलालपुर राजेश कुमार सिंह उपस्थित रहे। एस आर जी डॉक्टर अखिलेश सिंह द्वारा अपने संबोधन में सभी शिक्षकों को संबोधित करते हुए कहा गया कि निपुण लक्ष्य ऐप से प्रति सप्ताह बच्चों का भाषा एवं गणित का आकलन किया जाए, एवं जो बच्चे दक्षता नहीं प्राप्त कर सके हैं उनको उपचारात्मक शिक्षण चलाकर निपुण बनाया जाए। एस आर जी डॉक्टर कमलेश कुमार यादव द्वारा अपने संबोधन में कहा गया कि आपका विजन ऐसा हो कि आपका विद्यालय भी कॉन्वेंट जैसा लगने लगे। एसआरजी अजय कुमार मौर्य द्वारा सभी शिक्षकों को बहुत-बहुत बधाई एवं शुभकामनाएं दी गई तथा विद्यालय को सदैव निपुण बनाए रखने का संदेश दिया गया। जिला समन्वय प्रशिक्षण विशाल कुमार उपाध्याय द्वारा अपने संबोधन में सभी शिक्षकों को बधाई देने के साथ-साथ पूरे विकास क्षेत्र एवं जनपद को निपुण बनाने का आवाहन किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि आप सब अपने विद्यालय को निपुण बनाए रखें तथा मार्च 2024 तक ऐसा प्रयास करें कि विकासखंड 100% अवश्य निपुण हो जाए।उनका कहना था की सभी निपुण विद्यालयों का एक जैसा फ्लैग हो। अंत में सभी के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम का संचालन एआरपी रुद्रसेन सिंह ने किया।
बीआरसी पर सम्मानित किए गये शिक्षकगण एवं एबीएसए सहित समस्त एआरपी गण
