युवती की खुदखुशी के बाद परिवार में मातम का माहौल, पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा
खिड़की से झांककर देखा तो दुपट्टे को लोहे के एंगल में फंसाकर लटक गई थी
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। डुड़वा धरमपुरी गांव में बुधवार को दुपट्टे के फंदे से लटककर नाजिया बानो 21 पुत्री कुर्बान शाह ने जान दे दी। घटना से गांव में खलबली मच गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवती ने किन कारणों से यह कदम उठाया यह स्पष्ट नहीं हो सका। बताया जाता है कि नाजिया बानो का बुधवार की सुबह परिवार वालों से किसी बात को लेकर विवाद हुआ। जिसको लेकर वह नाराज हो गई और कमरे में जाकर बाहर से दरवाजा बंद कर लिया। कुछ देर बाद जब परिवार वाले उसे बुलाने गए तो कोई आवाज नहीं आई। यह देख परिजन परेशान हो गए। खिड़की से झांककर देखा तो वह दुपट्टे को लोहे के एंगल में फंसाकर लटक गई थी। खबर मिलने पर प्रभारी निरीक्षक भदोही सच्चिदानंद, उप निरीक्षक कमलेश सिंह और चौकी इंचार्ज मोढ़ मोहम्मद एस खान मय फोर्स घटनास्थल पर पहुंचे। शव का पंचायतनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि आत्महत्या करने का कारण अभी नही मिल पाया है। तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी। युवती की आत्महत्या को लेकर गांव में तरह- तरह की चर्चाएं है।