जौनपुर। जिले के मड़ियाहूं कोतवाली क्षेत्र के मुकुंदपुर गांव में बदमाशों ने एक अधिवक्ता के घर पर हमला कर दिया। बताया जा रहा है कि चार से पांच की संख्या में आए बदमाशों ने घर में घुसकर तोड़फोड़ की। इस घटना का CCTV फुटेज सामने आया है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
अधिवक्ताओं में आक्रोश, कोतवाली पहुंचकर की कार्रवाई की मांग
घटना से आक्रोशित होकर बहुसंख्या में अधिवक्ता कोतवाली पहुंचे और पुलिस को लिखित शिकायती पत्र देकर आरोपियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।
जान से मारने की थी नीयत: पीड़ित अधिवक्ता
पीड़ित अधिवक्ता बृजलाल यादव ने आरोप लगाया कि बदमाश जान से मारने की नीयत से घर में घुसे थे, लेकिन वह उस समय घर पर मौजूद नहीं थे। इस पर बदमाशों ने घर में जमकर तोड़फोड़ की और सामान को नुकसान पहुंचाया।
पुलिस ने शुरू की जांच, जल्द होगी कार्रवाई
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आ गई और मामले की जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि CCTV फुटेज की मदद से आरोपियों की पहचान की जा रही है और जल्द ही दोषियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।