यातायात व्यवस्था की नई पहल, दो शिफ्टों में तैनात होगी ट्रैफिक पुलिस

Share

जौनपुर। खेतासराय
राष्ट्रीय राजमार्ग से जुड़ा और व्यापारिक गतिविधियों से गुलजार खेतासराय कस्बा अब जाम से निजात पाने की ओर कदम बढ़ा रहा है। लगातार बढ़ते यातायात और घंटों लगने वाले जाम को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने नई व्यवस्था लागू की है। अब कस्बे में सुबह से लेकर रात 10 बजे तक दो शिफ्टों में ट्रैफिक पुलिस तैनात रहेगी, जिससे आम लोगों को राहत मिलने की उम्मीद है।

जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर स्थित यह कस्बा मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्र है, जहां बड़ी संख्या में लोग खाड़ी देशों में रहते हैं। वहीं, आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों से भी लोग खरीदारी के लिए यहां आते हैं। वाराणसी-अयोध्या को जोड़ने वाला नेशनल हाईवे 135-ए इसी कस्बे से होकर गुजरता है। इस वजह से गाड़ियों की भारी आवाजाही रहती है और अक्सर नगरवासी लंबे जाम की परेशानी झेलने को मजबूर हो जाते हैं।

आजमगढ़ बॉर्डर से सटे होने के कारण दीदारगंज, सरायमीर, माहुल और फूलपुर जैसे इलाकों के लोग भी यहां आते हैं। ऐसे में यातायात का दबाव हमेशा बना रहता है।

यातायात व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए पुलिस ने शिफ्टवार ड्यूटी का सिस्टम लागू किया है। पहली शिफ्ट सुबह 8 बजे से दोपहर 3 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से रात 10 बजे तक रहेगी।

थानाध्यक्ष रामाश्रय राय ने बताया कि-
“यातायात को सुचारू बनाए रखने और जाम से लोगों को राहत दिलाने के उद्देश्य से ट्रैफिक पुलिस की तैनाती की गई है। नई व्यवस्था से कस्बे की सबसे बड़ी समस्या काफी हद तक दूर होगी।”

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!