सिक्किम में आयोजित आठवे नॉर्थ ईस्ट युवा महोत्सव के प्रतिभागियों का हुआ भव्य स्वागत।

Share

बयालसी पीजी कॉलेज जलालपुर जौनपुर के राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवक राहुल पटेल और आलोक कुमार प्रजापति का चयन आठवें नॉर्थ ईस्ट युवा महोत्सव कार्यक्रम में चयन हुआ और यह कार्यक्रम 17 अप्रैल से 21 अप्रैल तक चला जिसमें पूर्व और उत्तर भारत के सभी राज्यों के युवाओ ने प्रतिभाग किया। महाविद्यालय की प्राचार्य डॉ अलकेश्वेरी सिंह ने इस उपलब्धि के लिए स्वयंसेवकों के उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना की। यह महाविद्यालय परिवार के लिए गौरवशाली उपलब्धि है जिसमें महाविद्यालय के इन होनहार छात्रों का चयन हुआ ।इस कार्यक्रम में उन्होंने उत्तर प्रदेश की सभ्यता ,संस्कृति, वर्तमान में उत्तर प्रदेश का प्रमुख पर्व प्रयागराज में लगने वाला महाकुंभ इस युवा महोत्सव कार्यक्रम का प्रमुख आकर्षण रहा जिसमें युवाओं ने अपने कार्यक्रमों से उत्तर प्रदेश विशेष रूप से पूर्वांचल के स्थानीय सांस्कृतिक विरासत को प्रस्तुत कर पूर्व के राज्यों को अवगत कराया इससे युवाओं में एक दूसरे की संस्कृति को जानने, समझने ,सीखने का पूरा अवसर मिला । कार्यक्रम अधिकारी डॉ जगत नारायण सिंह ,श्री सोमारु राम एवं महाविद्यालय के अन्य शिक्षक गण,स्वयंसेवक, स्वयंसेविकाएं उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!