तहसील के अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच जारी जंग में पिस रहे हैं वादकारी

Share

“पूर्वांचल लाईफ” केराकत-संवाददाता “अरविंद यादव”

जौनपुर। केराकत स्थानीय तहसील के अधिकारियों और अधिवक्ताओं के अहंकार के मध्य “हम बड़ा कि तू बड़ा” की जारी जंग में हो रही हड़ताल का खामियाजा दुर दराज से आए वादकारियों को भुगतना पड़ रहा है। दिन प्रतिदिन बढ़ रही ऐसी गंभीर स्थिति पर चिंता व्यक्त करते हुए वरिष्ठ आरटीआई कार्यकर्ता व समाजसेवी बजरंग बहादुर उर्फ बजरंगी सिंह ने उत्तर प्रदेश शासन के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं माननीय उच्च न्यायालय प्रयागराज इलाहाबाद के मुख्य न्यायाधीश से तत्काल संज्ञान में लेते हुए हस्तक्षेप करने की जनहित में मांग की है। गौरतलब हैं की प्रतिदिन तहसील क्षेत्र के दूर दराज ग्रामीण अंचलों से चलकर तहसील मुख्यालय पर अपने वाद में न्याय के लिए आने वाली गरीब जनता वर्षों के लंबे अंतराल से गर्मी, धूप और सर्दी के मौसम में चलकर पहुंचने के बाद अधिकारियों और अधिवक्ताओं के बीच जारी जंग के कारण होने वाली हड़ताल अथवा न्यायालय में बहिष्कार के चलते मायूस होने के साथ-साथ समय और धन के अपव्यय से किसान आदि लोग भारी शारीरिक और मानसिक यतानाएँ झेलने को विवस हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!