जमीन के विवाद में मारपीट, घायल महिलाओं को स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया गया
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। सुरियावां थानाक्षेत्र के मतेथू गांव में सोमवार को दोपहर में जमीन के विवाद में दो पक्षों के बीच मारपीट हो गई। दोनों पक्षों की तरफ से एक-दूसरे पर ईंट-पत्थर चलाए गए। एक पक्ष की दो महिलाओं का सिर फट गया जिसके बाद वह अचेत होकर गिर गईं। इससे गांव में खलबली मच गई। एंबुलेंस की मदद से दोनों महिलाओं को सीएचसी में भर्ती कराया गया। बताया जा रहा है कि गांव के स्व. रामेश्वर मोदनवाल के आवास के सामने आबादी की जमीन है। उस पर कुछ लोगों ने कब्जा किया है। ग्रामीणों के मुताबिक, सोमवार को दोपहर करीब तीन बजे गांव के रामशिरोमणि मौर्य आबादी की जमीन पर बाउंड्रीवॉल का निर्माण करा रहे थे। उसी दौरान गोपीचंद मौर्या ने विरोध किया तो मामला बिगड़ गया। दोनों परिवार के बीच कहासुनी हुई। इस दौरान ईंट-पत्थर चलने से रीता देवी (40) पत्नी भुपेंद्र मौर्या और आरती देवी (45) पत्नी राजकुमार घायल हो गईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने कुछ लोगों को हिरासत में ले लिया।