पंकज सीबी मिश्रा/पूर्वांचल लाईफ
थानागद्दी : स्व रीना मिश्रा के सातवीं पुण्यतिथि के अवसर पर भाजपा नेता औऱ कुटीर पीजी कॉलेज के प्रबंधक डॉ अजयेन्द्र कुमार दुबे बब्बू नें देवनाथपुर के श्री सब्बल ब्रह्म बाबा के प्रांगण में बोलते हुए कहा कि वृक्षारोपण करना तीर्थ करने के समान है। कार्यक्रम में मछलीशहर के जिला उपाध्यक्ष बृजेश सिंह जिला मंत्री डॉ श्यामदत्त दुबे, पूर्व विधायक दिनेश चौधरी, संजय मिश्रा बाबा, माधवानंद शुक्ला मंडल अध्यक्ष योगेश मिश्र पत्रकार पंकज सीबी मिश्रा, संजय पांडे सहित तमाम भाजपाई कार्यकर्ता औऱ स्थानीय जन उपस्थित रहें। इस अवसर पर लोगो को निःशुल्क पौधे वितरित किए गए औऱ लोगो से अन्न फल औऱ जल देने वाली धरती मां को हरा भरा रखने हेतु अपील की गईं।