पूर्वाचल लाईफ़/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज स्थित विद्यालय प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) सरस्वती विद्या मंदिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय मे आज गणित विज्ञान प्रदर्शनी एवं बाल मेला का आयोजन किया गया जिसमें मातृशक्ति कुसुम जायसवाल, रानी अग्रहरि, दिव्या अग्रहरि और ज्योति अग्रहरि के द्वारा मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलित करके कार्यक्रम का सुभारंभ किया गया।विद्यालय के सभी भाई बहनों ने माडल की जोरदार प्रस्तुती की एवं उसके बारे मे सविस्तार वर्णन किया और दूसरी तरफ भैया बहनों के द्वारा खाद्य पदार्थों की (स्टाल) दुकान लगाई गई। बाल मेले में आये अतिथि अरविन्द अग्रहरि, दिलीप, लायन्स क्लब के अध्यक्ष मनीष अग्रहरि, जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के अध्यक्ष चंदन कुमार जायसवाल, पत्रकार पंकज जयसवाल, रविकांत जायसवाल, मनोज पाण्डेय, दीपक सिंह आदि ने गणित, विज्ञान प्रदर्शनी और बाल मेले की भूरि -भूरि प्रसंशा की और सभी भैया बहनों का उत्साह वर्धन भी किया। अंत में विद्यालय के प्रधानाचार्य के द्वारा मेले मे आये हुए सभी आगन्तुक बंधुओं का आभार ज्ञापित किया। इसी कड़ी मे विद्यालय के आचार्य अरुण, तेज बहादुर, दीपक, अनूप एवं आचार्या बहनों में प्रतीका, शिखा, श्वेता, स्वाती एवं आकांक्षा उपस्थित रहीं। कार्यक्रम का संचालन विनोद शास्त्री के द्वारा किया गया।