पीजी कॉलेज में शहीद दिवस के अवसर पर कार्यक्रम आयोजित हुआ

Share

जौनपुर। शाहगंज फरीदुल हक मेमोरियल पी जी कॉलेज तालिमाबाद सबरहद में राष्ट्रीय सेवा योजना के एक दिवसीय शिविर आयोजित किया गया। इस अवसर पर स्वयंसेवक मोहम्मद सैफ ने कहा कि वर्तमान परिवेश में भगत सिंह व उनके साथियों का बलिदान हमें देश सेवा के लिए प्रेरित करता है। कु0मोना ने कहा कि अगर असल मायने में सोचा जाए तो उनका त्याग समाजिक एकता को मजबूत करता है। अंजलि राजभर, नेहा, खुशी, प्रिन्स कुमार आदि ने भी अपने विचार रखें। इस अवसर पर वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी राष्ट्रीय सेवा योजना डॉ अमित दयानाथ गुप्ता ने कहा कि भगत सिंह की सोच को अगर आज का युवा अपने अन्दर समाहित कर ले तो देश के सामाजिक ढांचा को मजबूती मिलेगी और सशक्त भारत का निर्माण होगा। मुख्य अतिथि महाविद्यालय के प्राचार्य डाॅ0 तबरेज़ आलम ने कहा कि भगत सिंह, राजगुरु, सुखदेव का बलिदान देश की स्वतंत्रता प्राप्ति में महत्वपूर्ण में सहायक सहायक रहा है। उनका बलिदान से आज की यूवा पीढ़ी को देश प्रेम की शिक्षा देता है। कार्यक्रम अधिकारी डॉ अनामिका पांडेय, डॉ शिव प्रसाद यादव, ओम प्रकाश चौरसिया ने भी अपने विचारों को रखा। इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त शिक्षक उपस्थित रहे। अन्त में डा अनामिका पाण्डेय ने सभी का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम का संचालन डॉ अमित दयानाथ गुप्ता ने किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!