जनता में बढ़ रही हैं बसपा प्रत्याशी श्रीकला धनंजय सिंह की लोकप्रियता

Share

समाज का हर वर्ग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से है परेशान – श्रीकला धनंजय सिंह

जौनपुर लोकसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी की प्रत्याशी श्रीमती श्रीकला धनंजय सिंह ने लोकसभा क्षेत्र के अंतर्गत विभिन्न स्थानों में सर्वसमाज के साथ संवाद स्थापित किया। इन स्थानों में लेदुका, मसनपुर, घनश्यामपुर, रामनगर, शाहपुर, दुधौड़ा, मेढ़ा, बहरीपुरकला, तियरा, मल्लूपुर, लालगंज, सिंगरामऊ, ढेमा, बबुरा, सरोखनपुर, उदपुर गेलहवां और बदलापुर खुर्द शामिल हैं। श्रीकला धनंजय सिंह ने विभिन्न स्थानों पर जनता की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान करने का आश्वासन दिया। गांव की आम जनता से लेकर प्रबुद्ध वर्ग तक एक स्वर में श्रीकला धनंजय को समर्थन देते नजर आये।

श्रीकला धनंजय ने अपने जनसंपर्क के दौरान समाज के विकास और समृद्धि के लिए गांव गांव बिजली, पानी, सड़क और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं को पहुंचाने और उनकी उपलब्धता और गुणवत्ता को बेहतर बनाने की बात की। हर क्षेत्र की जनता श्रीकला धनंजय सिंह के साथ जुड़ती नजर आती है। साथ ही लग रहा है कि इस चुनाव में लोकसभा की आम जनता जाति और धर्म के बंधन को तोड़कर अपनी बहु श्रीकला धनंजय सिंह पर विश्वास जताने जा रही है।

श्रीकला जनता से संवाद करते हुए कहती हैं समाज का हर वर्ग बढ़ती महंगाई और बेरोजगारी से परेशान है। युवाओं के लिए ना नौकरी है ना स्वरोजगार के अवसर, जौनपुर के लोगों ने अपना मिजाज बना लिया है और ठान लिया है कि वे बसपा को जीताएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!