बगैर सत्यापन वाले चालक नहीं चला सकेंगे ऑटो
धनंजय राय ब्यूरो पूर्वांचल लाईफ
भदोही। एक अप्रैल से टोल टैक्स की दरें चार से पांच फीसदी बढ़ जाएंगी। इस पर हाईवे प्राधिकरण की मुहर लग गई है। वाराणसी के डाफी और भदोही के लालानगर टोल प्लाजा पर दरें बढ़ाने का आदेश आ गया है। लालानगर टोल प्लाजा से ही प्रतिदिन 12 हजार से ज्यादा वाहनों का आवागमन होता है। दूसरी तरफ नगर निगम वाराणसी का गृहकर-जलकर-सीवर कर एक अप्रैल से एक ही पर्ची पर आएगा। अभी अलग-अलग बिल आता है। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर लालानगर के पास टोल प्लाजा बनाया गया है। यह हाईवे देश के सबसे व्यस्ततम हाईवे में से एक माना जाता है। सिक्सलेन के इस हाईवे का 43 किमी दायरा भदोही में हैं।
स्थानीय लोगों का कहना है कि टोल प्लाजा मानकों के अनुसार नहीं है, क्योंकि हंडिया के टोल प्लाजा से इसकी दूरी महज 35 किमी है। हाईवे प्राधिकरण के नियमों के अनुसार दो टोल के बीच की दूरी 60 किमी होनी चाहिए। इस टोल पर लगभग दोगुना शुल्क वसूला जाता है।
कोट्स
क्या बोले अधिकारी———-
हर साल अप्रैल में हाईवे प्राधिकरण की ओर से टोल टैक्स में रिवीजन किया जाता है। इस साल तीन से पांच फीसदी तक टोल टैक्स में बढ़ोतरी की गई है। इसे एक अप्रैल से लागू किया जाएगा। राजीव रंजन, प्रबंधक, लालानगर टोल—-
कोट्स
एक अप्रैल से गृहकर-जलकर-सीवर कर का बदेलगा प्रारूप———
नगर आयुक्त अक्षत वर्मा ने बताया कि नगर निगम एक अप्रैल से टैक्स के प्रारूप में बदलाव कर रहा है। अभी तक गृहकर-जलकर और सीवर कर के अलग-अलग बिल जाते थे। एक अप्रैल से एक ही बिल में तीनों बिल रहेंगे। इनकी गणना अलग-अलग दिखाई देगी, लेकिन घर पर एक ही स्लिप पहुंचेंगी।
कोट्स
चार फीसदी तक बढ़ जाएंगे गाड़ियों के दाम——–
एक अप्रैल से दो पहिया और चार पहिया समेत अन्य गाड़ियों के दाम बढ़ जाएंगे। विभिन्न कंपनियों की ओर से दाम बढ़ाए जाएंगे। वाराणसी ऑटो मोबाइल डीलर एसोसिएशन के अध्यक्ष राजीव गुप्ता ने बताया कि एक अप्रैल से लोहे का दाम बढ़ रहा है। इस वजह से विभिन्न कंपनियों के वाहनों के दाम भी बढ़ेगें। दो से तीन और चार प्रतिशत तक वाहनों के दाम बढ़ जाएंगे।
कोट्स
एक अप्रैल से बगैर सत्यापन वाले चालक नहीं चला सकेंगे ऑटो—
वाराणसी व भदोही जिले में एक अप्रैल से बगैर सत्यापन वाले चालक ई-रिक्शा और ऑटो नहीं चला पाएंगे। पुलिस अभियान चलाकर चेकिंग करेगी। बगैर सत्यापन वाले चालकों के ऑटो और ई-रिक्शा जब्त किए जाएंगे। यह निर्देश पुलिस आयुक्त मोहित अग्रवाल ने शनिवार को अपने कैंप कार्यालय में कमिश्नरेट के राजपत्रित अधिकारियों को दिया।
पुलिस आयुक्त ने कहा कि यातायात दबाव वाले चिह्नित स्थानों पर सुगम यातायात के लिए स्थानीय चौकी और थाना प्रभारी जरूर मौजूद रहें। ई-रिक्शा के संचालन के लिए बनाई गई क्यूआर कोड की व्यवस्था का कड़ाई से पालन हो। कमिश्नरेट के तीनों जोन में गो-तस्करों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई की जाए। आईजीआरएस और सीएम डैशबोर्ड में शामिल विषयों का गुणवत्तापूर्ण तरीके से समयबद्ध निस्तारण हो। गैंगस्टर, जघन्य अपराध और महिला अपराध से संबंधित मुकदमों की तीन माह से ज्यादा समय से लंबित विवेचना का निस्तारण कराया जाए।