इंटर कॉलेज के सामने सूखा पेड़, स्कूली बच्चों की सुरक्षा पर मंडरा रहा है खतरा

Share

वन विभाग को कई बार इस पेड़ को हटाने की हो चुकी है शिकायत

रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं इस पेड़ की सूखी शाखाओं से

धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ

भदोही। सीतामढ़ी के जंगीगंज धनतुलसी मार्ग पर मां गंगा इंटर कॉलेज के सामने खड़ा एक सूखा पेड़ लोगों की जान के लिए खतरा बन गया है। इस व्यस्त मार्ग से रोजाना हजारों वाहन गुजरते हैं पेड़ की सूखी शाखाएं लगातार गिर रही है। स्कूल के छात्रों को रोज इसी रास्ते से गुजरना पड़ता है। स्थानीय लोगों ने वन विभाग को कई बार इस पेड़ को हटाने की शिकायत की है। लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। प्रशासन ने न तो पेड़ को हटाया और ना ही कोई चेतावनी संकेत उस पर लगाया है। स्थानीय निवासी चिंतित है कि पेड़ की गिरती दलिया किसी बड़ी दुर्घटना का कारण बन सकती है। इससे राहगीरों को चोट लग सकती है और वाहनों को नुकसान हो सकता है। लोगों की मांग है कि प्रशासन तुरंत इस सूखे पेड़ को हटाए। स्थानीय नेताओं से भी इस समस्या के समाधान की मांग की जा रही है निवासियों का कहना है कि प्रशासनिक उदासीनता के कारण उन्हें खतरनाक स्थितियों का समना करना पड़ रहा है। वे चाहते हैं कि संबंधित विभाग जल्द से जल्द कार्रवाई करें ताकि किसी भी अनहोनी से बचा जा सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!