गौशाला में साफ सफाई का गहरा अभाव
स्थानीय लोगों ने प्रशासन से की है कार्रवाई की मांग
प्रशासन से गौशाला की स्थिति में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। ऊंज थाना क्षेत्र स्थित कलीपुर गौशाला में गायों की स्थिति चिंताजनक हो गई है गौशाला में चारा और पानी की गंभीर कमी होती चली जा रही है। यहां चारा, पानी की कोई व्यवस्था नहीं है इस वजह से कई गाय बीमार हो गई है। गौशाला में साफ सफाई का गहरा अभाव है चारों तरफ गंदगी फैली हुई है। बारिश के मौसम में कीचड़ और बदबू की समस्या और बढ़ जाती है। इससे गायों में संक्रमण का खतरा बना रहता है। स्थानीय ग्रामीणों के अनुसार गौशाला में पर्याप्त चारा नहीं मिलने से गाय कमजोर हो रही है। बीमार गायों का समय पर इलाज नहीं हो पा रहा है। कुछ गायों की मौत भी हो चुकी है। ग्रामीणों का आरोप है की गौशाला के लिए आवंटित धन का सही इस्तेमाल नहीं हो रहा है। उन्होंने इस मामले की जांच की मांग की है। स्थानीय लोगों ने प्रशासन से गौशाला की स्थिति में सुधार के लिए तत्काल कदम उठाने की अपील की है।